Nov 3, 2023

बेडरूम में यहां रखें ड्रेसिंग टेबल सुख-समृद्धि की कभी नहीं होगी कमी

Laveena Sharma

वास्तु शास्त्र अनुसार बेडरूम में ड्रेसिंग टेबल रखते समय विशेष सावधानी बरतनी चाहिए।

Credit: Times Now Digital

क्योंकि बेडरूम में गलत तरीके से रखा गया ड्रेसिंग टेबल आपकी खुशियों में सेंध लगा सकता है।

Credit: Times Now Digital

बेडरूम में ड्रेसिंग टेबल इस तरह से रखना चाहिए जिससे आपका बिस्तर उसमें न दिखाई दे।

Credit: Times Now Digital

खासतौर से कपल के बैडरूम में तो भूलकर भी ड्रेसिंग टेबल उनके बिस्तर के सामने नहीं रखें।

Credit: Times Now Digital

क्योंकि कहते हैं बेड के सामने ड्रेसिंग टेबल होने से रिश्ते में खटास आती है।

Credit: Times Now Digital

​बैडरूम में शीशा

​यदि आपके बैडरूम में शीशा रखने की सिर्फ बेड के पास ही जगह है तो ऐसे में रात के समय शीशे पर कपड़ा ढक देना चाहिए।​

Credit: Times Now Digital

ध्यान रखें कि बेडरूम में कभी भी दक्षिण-पश्चिम की दीवार में ड्रेसिंग टेबल न रखें।

Credit: Times Now Digital

इस दिशा में रखें शीशा

बेडरूम में ड्रेसिंग टेबल रखने के लिए पूर्व दिशा सबसे आदर्श मानी जाती है इससे आपसी रिश्ते अच्छे रहते हैं।

Credit: Times Now Digital

लेकिन बेडरूम की दक्षिण दिशा में ड्रेसिंग टेबल न रखें। इससे वैवाहिक जीवन में दरार आती है।

Credit: Times Now Digital

Thanks For Reading!

Next: Tarot Card Reading: देखें सभी राशियों का 3 नवंबर का राशिफल

Find out More