घर की सुख समृद्धि बनाए रखने के लिए इस दिशा में रखें बेड

लवीना शर्मा

Jul 26, 2023

​​​मास्टर बेडरूम में बेड की सही जगह

मास्टर बेडरूम में बेड का स्थान बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होता है क्योंकि यह परिवार के मुखिया को प्रभावित करता है। इसलिए मास्टर बेडरूम में सोते समय सिर रखने की दिशा या तो दक्षिण या पश्चिम होनी चाहिए।​

Credit: iStock

इस बात का रखें ध्यान

​बिस्तर को हेडबोर्ड के साथ दक्षिण या पश्चिम में दीवार के खिलाफ रखा जाना चाहिए ताकि लेटते समय आपके पैर उत्तर या पूर्व की ओर हों।​

Credit: iStock

घर में किसी भी कमरे में बेड रखते समय ध्यान रखें कि इसे किसी भी दीवार से सटाकर न रखें।

Credit: iStock

छोटे बेडरूम में कोने की दीवारों के पास बेड न रखें क्योंकि यह सकारात्मक ऊर्जा रोकता है।

Credit: iStock

बिस्तर को दीवार के मध्य भाग में रखा जाना चाहिए ताकि साफ करने के लिए पर्याप्त जगह हो।

Credit: iStock

​​समृद्धि प्राप्त करना चाहते हैं तो इस दिशा में रखें बेड​

​जो लोग प्रसिद्धि और समृद्धि प्राप्त करना चाहते हैं, उनके लिए पश्चिम में दीवार के विपरीत बिस्तर रखना सबसे अच्छा विकल्प है।

Credit: iStock

बच्चों के बेडरूम में इस दिशा में रखें बेड

सिर को पूर्व दिशा में रखने से याददाश्त, स्वास्थ्य और एकाग्रता बढ़ती है। इसलिए बच्चों के बेडरूम में बेड का सिरा पूर्व दिशा में रखना उत्तम होता है।

Credit: iStock

यदि आपके बेडरूम में शीशा लगा है, तो सुनिश्चित करें कि आपका बेड उसमें नहीं दिख रहा हो।

Credit: iStock

पति-पत्नी के कमरे में ऐसा होना चाहिए बेड

पति-पत्नी के बीच सामंजस्य बनाए रखने के लिए जरूरी है कि उनके कमरे में अलग-अलग बेड न हों। साथ ही बेड का गद्दा सिंगल होना चाहिए।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Tarot Card Reading, 26 July 2023: इन 4 राशियों के लिए शानदार रहेगा बुधवार

ऐसी और स्टोरीज देखें