Jun 4, 2023
घर में इस दिशा में रखें जूता-चप्पल स्टैंड, धन की नहीं होगी कमी
लवीना शर्मा
इस बात का खास ख्याल रखें कि जूतों का स्टैंड मुख्य द्वार से 2-3 फीट की दूरी पर होना चाहिए।
Credit: iStock
जूते-चप्पल कभी भी बिखेर कर न रखें उसे सलीके से जूता स्टैंड के अंदर ही रखें।
Credit: iStock
जूता स्टैंड रखने के लिए पश्चिम और दक्षिण पश्चिम दिशा शुभ मानी जाती है।
Credit: iStock
जिस अलमारी में आप पैसा, सोना या कीमती गहने रखते हैं उसके नीचे कभी जूते न रखें।
Credit: iStock
5 से 11 जून का राशिफल
कभी अपने पलंग के नीचे भी जूता-चप्पल न रखें। इससे स्वास्थ्य खराब हो सकता है।
Credit: iStock
सीढ़ियों के नीचे भी जूते-चप्पल न रखें इससे धन हानि होती है।
Credit: iStock
जूतों के स्टैंड को कभी भी उतर, दक्षिण-पूर्व या पूर्व दिशा में नहीं रखना चाहिए।
Credit: iStock
बेडरूम में जूतों का स्टैंड नहीं रखना चाहिए क्योंकि इससे पति-पत्नी के बीच अनबन रहती है।
Credit: iStock
जूता-स्टैंड को कभी भी पूजा घर के कमरे में या रसोई घर की दीवार के पास सटाकर ना रखें।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: Vastu Tips: बेडरूम में भूल से भी ना रखें ये चीजें, जिंदगी हो जाएगी बर्बाद
ऐसी और स्टोरीज देखें