Aug 6, 2024
घर में इस दिशा में रखें गहने, दिन रात होगी तरक्की
Jayanti Jhaवास्तु शास्त्र के अनुसार घर में रखी किमती समानों को सही दिशा में रखने से वृद्धि होती है।
वास्तु शास्त्र में हर एक चीजों को रखने के लिए सही दिशा बताई गई है।
वास्तु के अनुसार घर के सही दिशा में अपने कीमती गहनों को रखें।
अलमारी को दक्षिणी दीवार से सटाकर रखने से घर में धन और आभूषण में वृद्धि होती है।
धन की आमद बढाने के लिए अलमारी को पश्चिमी दीवार से सटाकर रखना चाहिए।
जिस अलमारी में धन रखते हैं, उसे कभी खाली नहीं रखना चाहिए। हमेशा अलमारी भरी हुई रहनी चाहिए।
अलमारी उत्तर दिशा में रखी हुई है और उसका कपाट दक्षिण दिशा में खुलता है।
वास्तु शास्त्र एक अनुसार, यह ज्वेलरी रखने के निषिद्ध है।
दक्षिण दिशा में गहने रखने से घर में बरकत आती है।
Thanks For Reading!
Next: बेड़रूम में इस दिशा में रखें ड्रेसिंग टेबल, वैवाहिक जीवन में आएगी मधुरता
Find out More