Sep 28, 2023
घर की इस दिशा में रखें पानी से भरा मटका, पैसों की कभी नहीं होगी कमी
Laveena Sharmaवास्तु अनुसार घर में जल से भरा मिट्टी का घड़ा रखना शुभ माना जाता है।
भारतीय वास्तु अनुसार जल के स्थान पर मां लक्ष्मी का वास होता है।
घर की उत्तर दिशा में देवी-देवताओं का वास होता है। इसलिए इस दिशा में घड़ा रखना शुभ होता है।
ऐसा करने से घर में धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती।
घर में रखें मटके में हमेशा साफ जल भरकर रखना चाहिए।
आप मटके में रखें जल को खाने-पीने में प्रयोग कर सकते हैं।
यदि आप मटके में रखें जल का प्रयोग नहीं करते तो इस पानी को पौधों में डाल सकते हैं।
ध्यान रहे कि मटके में रखा पानी कुछ-कुछ दिन में बदलते रहना चाहिए।
इस बात का ध्यान रखें कि मटके को कभी भी चूल्हे के पास न रखें।
Thanks For Reading!
Next: Morpankh Tips: घर में मोरपंख रखने के फायदे, हमेशा भरी रहेगी तिजोरी
Find out More