Jul 13, 2024

घर की इस दिशा में रखें झाड़ू, कभी नहीं खाली होगी तिजोरी

Jayanti Jha

​वास्तु शास्त्र​

वास्तु शास्त्र में घर में राखी जाने वाली सभी चीज़ों को रखने की सही दिशा के बारे में बताया गया है।

Credit: Social

Samudrik shastra

वास्तु शास्त्र में झाड़ू रखने के लिए भी दिशा के बारे में बताया गया है।

Credit: Social

वास्तु बिगड़ने पर व्यक्ति को तरह-तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है।

Credit: Social

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के उत्तर-पश्चिम या पश्चिम कोने में झाड़ू रख सकते हैं।

Credit: Social

उत्तर-पूर्व या दक्षिण-पूर्व दिशा या पूजा कक्ष में झाड़ू नहीं रखना चाहिए।

Credit: Social

ज्योतिष शास्त्र मानता है कि झाड़ू या पोछे को लोगों की नजरों से छिपा कर रखना चाहिए।

Credit: Social

झाड़ू को लिटा कर ही रखें। इससे घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती है।

Credit: Social

कभी भी घर में टूटी हुई झाड़ू इस्‍तेमाल ना करें और ना ही किचन में रखें।

Credit: Social

झाड़ू को इस तरह रखें कि किसी बाहरी व्‍यक्ति की नजर ना पड़े।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: चाणक्य से भी तेज दिमाग के होते हैं इस तारीख के जन्मे लोग,चुटकियों में देते हैं हर जवाब