Karwa Chauth 2023: करवा चौथ के दिन गलती से भी ना करें ये काम, व्रत रह जाएगा अधूरा

Oct 29, 2023

Jayanti Jha

​करवा चौथ का व्रत​

​करवा चौथ का व्रत हिंदू धर्म के सबसे प्रमुख व्रत में से एक है। यह व्रत मुख्यतः सुहागिन महिलाओं द्वारा किया जाता है​

Credit: istock

इस साल करवा चौथ का व्रत 01 नवंबर, बुधवार के दिन रखा जाएगा।

Credit: istock

​सोना नहीं चाहिए​

​​करवा चौथ व्रत पर महिलाओं को दिन में सोना नहीं चाहिए। व्रत रखकर सोने से व्रत का फल प्राप्त नहीं होता है।​

Credit: istock

​भूल कर अन्न ना ग्रहण करें​

​करवा चौथ का व्रत सूर्योदय तक निर्जला रखा जाता है। ऐसे में भूल से भी इस दौरान अन्न या जल ग्रहण न करें।​

Credit: istock

​कथा सुनना है जरूरी​

​करवा चौथ व्रत बिना कथा सुने पूरा नहीं होता है। यदि कथा नहीं सुनेंगे तो व्रत का पूरा फल नहीं मिलेगा।​

Credit: istock

​चंद्रमा को अर्घ्य​

करवा चौथ के व्रत का पारण चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही किया जाता है। ऐसे में भूलकर भी चंद्र दर्शन से व्रत का पारण न करें।

Credit: istock

करवा चौथ के दिन सास को पूजा और सुहाग की सामग्री देना न भूलें।

Credit: istock

रात में चंद्रोदय के बाद ही पूजन-अर्घ्‍य देकर करवा चौथ का व्रत खोला जाता है।

Credit: istock

इस साल करवा चौथ के दिन चंद्रोदय रात 08 बजकर 15 मिनट पर होगा।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Gemstone: मोती धारण करने से मिलता है धन का लाभ, जानें क्या हैं इसके और फायदे

ऐसी और स्टोरीज देखें