Kali Mirch ke Totke: छोटी सी काली मिर्च भर देगी धन का भंडार
लवीना शर्मा
काली मिर्च के उपाय
ज्योतिष अनुसार काली मिर्च के उपाय करने से आपके जीवन की हर समस्याओं का अंत हो सकता है।
Credit: iStock
पैसों की होगी बरसात
लगातार धन हानि हो रही है तो काली मिर्च के 5 दाने लेकर अपने ऊपर से सात बार घुमाएं और चार दाने किसी चौराहे पर फेंक दें और बचा हुआ एक दाना आसमान की ओर उछाल दें। इससे आपको लाभ होने लगेगा।
Credit: iStock
काम में मिलेगी सफलता
किसी काम में सफलता पाना चाहते हैं तो घर के बाहर निकलने से पहले मुख्य द्वार में काली मिर्च रखें और इसके ऊपर से पैर रखकर बाहर निकल जाएं। ऐसे आपका हर काम बनेगा।
Credit: iStock
शत्रु नाश के लिए
अमावस्या या फिर पूर्णिमा के दिन काली मिर्च के दाने से 'ऊं क्लीं' बीज मंत्र का जाप करें। इसके बाद इस दाने को अपने परिवार के सभी सदस्यों के सिर के ऊपर से उतार कर घर के बाहर दक्षिण दिशा की ओर फेंक दें। ऐसा करने से आपके शत्रु शांत हो जाएंगे।
Credit: iStock
साढ़े साती और ढैय्या के लिए
अगर शनि की साढ़े साती और ढैय्या है, तो शनि के अशुभ प्रभावों को कम करने के लिए काली मिर्च का सेवन शुरू कर दें। इससे लाभ मिलेगा।
Credit: iStock
नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के लिए
अगर आपको घर में नकारात्मक ऊर्जा महसूस हो रही है तो काली मिर्च के 7-8 दाने लेकर घर के किसी कोने में एक दीपक के ऊपर रखकर जला दें। ऐसा करने से आपको लाभ मिलेगा।
Credit: iStock
नजर दोष से मुक्ति के लिए
शाम के समय काले कपड़े में 3 काली मिर्च के दाने डालें और उसमें 1 रुपये का सिक्का रखकर घर के बाहर पीपल के पेड़ पर रख आएं। इस उपाय से घर का नजर दोष दूर हो जाएगा।
Credit: iStock
अच्छी नौकरी के लिए
मंगलवार के दिन 5 काली मिर्च लेकर घर के बाहर पूर्व दिशा की ओर मुख करके अपने सभी इष्ट देवों को याद करें और अपनी सफलता की कामना करें। इस उपाय से जल्द ही आपको अच्छी नौकरी मिलेगी।
Credit: iStock
धन में वृद्धि के लिए
घर में जहां भी आप पैसा रखते हैं उस स्थान पर 7 काली मिर्च को एक पोटली में बांध कर रख दें और साथ में 1 सिक्का भी रखें। इस उपाय से आपकी तिजोरी हमेशा भरी रहेगी।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: 2023 में घर लाएं ये 11 चमत्कारी चीजें, बरसेगा धन!