Mar 4, 2023

BY: Aditya Singh

नौकरी में तरक्की व वेतन में वृद्धि के अचूक उपाय

वेतन में वृद्धि के लिए अचूक उपाय

यहां हम आपके लिए ज्योतिषशास्त्र के अनुसार नौकरी प्राप्ति व वेतन में वृद्धि के कुछ अचूक उपाय लेकर आए हैं।

Credit: istock

पूर्व दिशा में मुख कर करें काम

सबसे पहले अपने दफ्तर में रखी अपनी कुर्सी पर नजर डालें, संभव हो तो पूर्व दिशा में मुख करते अपना कार्य करें।

Credit: istock

होगी काम की तारीफ

इससे न केवल आपके काम की तारीफ होगी बल्कि आपको जल्द ही पदोन्नति मिलेगी।

Credit: istock

भगवान सूर्य को अर्घ्य दें

यदि आपकी नौकरी में लगातार बाधाएं उत्पन्न हो रही हैं, तो रविवार के दिन भगवान सूर्य की विधिवत पूजा करें। साथ ही रोजाना भगवान सूर्य को तांबे के लोटे में काला तिल, अक्षत और पुष्प डालकर अर्घ्य दें।

Credit: istock

ईष्ट देवता की मूर्ती करें स्थापित

इसके अलावा अपने कार्यस्थल पर अपने ईष्ट देवता की मूर्ती स्थापित करें। तथा काम शुरु करने से पहले अच्छे व सकारात्मक दिन की प्रार्थना करें।

Credit: istock

हरे रंग का कपड़ा

ज्योतिषशास्त्र के अनुसार हरे रंग को नौकरी पेशा वालों के लिए शुभ माना जाता है। ऐसे में संभव हो तो अपने लैपटॉप या अन्य उपकरण के नीचे हरा कपड़ा रखें।

Credit: istock

पीपल के पेड़ के नीचे जलाएं दीप

रोजाना पीपल के पेड़ के नीचे सरसो के तेल का दीपक जलाएं। इससे आपके कार्य में आ रही बाधाओं का नाश होगा और जल्द ही सफलता की प्राप्ति होगी।

Credit: istock

गायत्री मंत्र का करें जप

अपने कार्यस्थल पर जाने से पहले पूजा करते समय गायत्री मंत्र का 31 बार जप करें। बता दें गायत्री मंत्र को ऋग्वेद में सबसे शक्तिशाली मत्रों में से एक माना जाता है।

Credit: istock

डिस्क्लेमर

प्रस्तुत लेख आम धारणाओं पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत इसकी पुष्टि नहीं करता है।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: चल रहा है होलाष्टक, भूलकर भी ना करें ये काम, नहीं तो Holi पर होंगे परेशान

ऐसी और स्टोरीज देखें