Mar 8, 2023

​जया किशोरी ने बताया कब करनी चाहिए शादी

Laveena Sharma

कौन हैं जया किशोरी

7 साल की छोटी सी उम्र में ही जया किशोरी जी ने भागवत कथा और नानी बाई रो मायरो जैसी धार्मिक कथाएं करना शुरू कर दिया था।

Credit: instagram

आज जया किशोरी भारत की जानी मानी कथावाचिका और मोटिवेशनल स्पीकर बन चुकी हैं।

Credit: instagram

जया किशोरी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा करके बताया कि क्या है शादी का सही मतलब।

Credit: instagram

जया किशोरी ने कहा कि शादी और बच्चे एक टिक मार्क काम हो गए हैं सोसाइटी का।

Credit: instagram

जैसे लोग कहते हैं कि अच्छा ये उम्र हो गई तो शादी कर लो। अच्छा ये उम्र हो गई तो बच्चा कर लो।

Credit: instagram

जया किशोरी ने कहा शादी ऐसे ही नहीं कर सकते

शादी और बच्चे केवल टिक्स मार्क और टू डू लिस्ट नहीं है। शादी का मतलब ये नहीं कि बस उम्र हो गई तो इसलिए ये काम करना है।

Credit: instagram

जया किशोरी ने बताया क्या है शादी का सही मतलब

​​शादी का मतलब है कि आप एक इंसान के साथ अगले 40 से 50 साल तक एक ही कमरे में साथ रहेंगे। आप वो दिमाग में रखकर चलिए।​

Credit: instagram

ऐसे लें शादी का निर्णय

आगे जया किशोरी कहती हैं कि ये आपको देखना है कि आप उस व्यक्ति के साथ एक कमरे या एक छत के नीचे अगले 50 साल तक रह सकते हैं या नहीं।​

Credit: instagram

शादी को लेकर ऐसा न रखें अपना Attitude

जया किशोरी कहती हैं किसी के साथ लंबे समय तक एक कमरे में साथ रहने के लिए इमोशनली तैयार होना सिर्फ एक टिक मार्क नहीं है कि शादी है कर लेंगे आगे देखा जाएगा। ऐसा Attitude न रखें।​

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Name Astrology: इन नाम की लड़कियां मां लक्ष्मी का मानी जाती हैं रूप

ऐसी और स्टोरीज देखें