Nov 21, 2022
By: लवीना शर्मा13 जुलाई 1995 में जन्मी जया किशोरी भारत की प्रसिद्ध कथावाचिका हैं। साथ ही ये अब मोटिवेशनल स्पीकर भी बन चुकी हैं।
जया किशोरी अपने को कोई साधू-संत नहीं मानती। कई इंटरव्यू में वो कह चूकी हैं कि वो आम लड़की की तरह ही हैं और समय आने पर शादी भी करेंगी।
जया किशोरी ने 6 साल की उम्र में ही अपने आध्यात्मिक करियर की शुरुआत कर दी थी। तभी ये अब तक ये लोगों के दिलों पर राज करती आ रही
जया किशोरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। Instagram और Facebook पर इनके फॉलोअर्स मिलियन्स में हैं।
गूगल पर जया किशोरी की शादी, पति के नाम, पढ़ाई-लिखाई, उम्र और परिवार को लेकर काफी सर्च किया जाता है।
जया किशोरी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो शादी जरूर करेंगी लेकिन उसमें अभी समय है।
संस्कार टीवी को दिए इंटरव्यू में जया किशोरी कहती हैं कि अगर उनकी शादी कोलकाता में होती है तो ये सबसे उत्तम रहेगा। क्योंकि ऐसे में वो जब चाहे अपने घर पर आकर खाना का सकेंगी।
जया किशोरी ने शादी को लेकर ये शर्त रखी है कि जहां उनकी शादी हो वहीं उनके माता-पिता भी आस-पास शिफ्ट हो जाएं। क्योंकि वो अपने माता-पिता से बेहद प्यार करती हैं।
mypencildotcom मैगजीन को दिए इंटरव्यू के दौरान जया किशोरी ने बताया कि वो बहुत डरी हुई हैं ये सोचकर कि लड़की होने की वजह से उन्हें एक दिन अपना घर छोड़ना ही पड़ेगा। शादी करके किसी दूसरे के घर जाना पड़ेगा।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स