Jaya Kishori Marriage Date: जया किशोरी कब करेंगी शादी?

Nov 21, 2022

By: लवीना शर्मा

प्रसिद्ध कथावाचिका हैं Jaya Kishori

13 जुलाई 1995 में जन्मी जया किशोरी भारत की प्रसिद्ध कथावाचिका हैं। साथ ही ये अब मोटिवेशनल स्पीकर भी बन चुकी हैं।

Credit: jaya-kishori-facebook

आम लड़की की तरह ही हैं इनके सपने

जया किशोरी अपने को कोई साधू-संत नहीं मानती। कई इंटरव्यू में वो कह चूकी हैं कि वो आम लड़की की तरह ही हैं और समय आने पर शादी भी करेंगी।

Credit: jaya-kishori-facebook

कम उम्र में ही बना ली अपनी अलग पहचान

जया किशोरी ने 6 साल की उम्र में ही अपने आध्यात्मिक करियर की शुरुआत कर दी थी। तभी ये अब तक ये लोगों के दिलों पर राज करती आ रही

Credit: jaya-kishori-facebook

Instagram और Facebook पर हैं लाखों फॉलोअर्स

जया किशोरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। Instagram और Facebook पर इनके फॉलोअर्स मिलियन्स में हैं।

Credit: jaya-kishori-facebook

इनकी पर्सनल लाइफ के बारे में खूब किया जाता है सर्च

गूगल पर जया किशोरी की शादी, पति के नाम, पढ़ाई-लिखाई, उम्र और परिवार को लेकर काफी सर्च किया जाता है।

Credit: jaya-kishori-facebook

क्या जया किशोरी करेंगे शादी?

जया किशोरी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो शादी जरूर करेंगी लेकिन उसमें अभी समय है।

Credit: jaya-kishori-facebook

शादी को लेकर क्या सोचती हैं जया किशोरी?

संस्कार टीवी को दिए इंटरव्यू में जया किशोरी कहती हैं कि अगर उनकी शादी कोलकाता में होती है तो ये सबसे उत्तम रहेगा। क्योंकि ऐसे में वो जब चाहे अपने घर पर आकर खाना का सकेंगी।

Credit: jaya-kishori-facebook

पति के लिए रखी है ये शर्त?

जया किशोरी ने शादी को लेकर ये शर्त रखी है कि जहां उनकी शादी हो वहीं उनके माता-पिता भी आस-पास शिफ्ट हो जाएं। क्योंकि वो अपने माता-पिता से बेहद प्यार करती हैं।

Credit: jaya-kishori-facebook

शादी से क्यों घबराती हैं जया किशोरी?

mypencildotcom मैगजीन को दिए इंटरव्यू के दौरान जया किशोरी ने बताया कि वो बहुत डरी हुई हैं ये सोचकर कि लड़की होने की वजह से उन्हें एक दिन अपना घर छोड़ना ही पड़ेगा। शादी करके किसी दूसरे के घर जाना पड़ेगा।

Credit: jaya-kishori-facebook

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Romance In Dream: रोमांस के सपनों में छिपे हैं ये संकेत

ऐसी और स्टोरीज देखें