Jul 13, 2023

Jaya Kishori Birthday: 28 साल की हुईं जया किशोरी, जानिए कब करेंगी शादी

लवीना शर्मा

जया किशोरी का जन्मदिन

जया किशोरी का जन्म 13 जुलाई 1995 में हुआ था। आज ये 28 साल की हो गई हैं।

Credit: jaya-kishori-instagram

कम उम्र में ही बना ली अलग पहचान

जया किशोरी बचपन से ही प्रवचन सुना रही हैं। उन्होंने 9 साल की उम्र में ही लिंगाष्टकम, शिव तांडव स्त्रोत, शिवपंचाक्षर स्तोत्रम् जैसे कई कठिन स्त्रोतों का वाचन करके अपनी अलग पहचान बना ली थी।

Credit: jaya-kishori-instagram

जया किशोरी कितनी पढ़ी-लिखी हैं

Jaya Kishori Education: जया किशोरी बीकॉम में ग्रेजुएट हैं। इन्होने बीकॉम की डिग्री के साथ साथ वेदों, श्रीमद भागवद गीता, शास्त्रों की भी शिक्षा ली है।

Credit: jaya-kishori-instagram

Jaya Kishori Bhajan

जया किशोरी का असली नाम

Jaya Kishori Real Name: जया किशोरी का असली नाम जया शर्मा है। ये कथावाचिका होने के साथ-साथ मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं।

Credit: jaya-kishori-instagram

क्या जया किशोरी शादी करेंगी

जी हां, जया किशोरी शादी करेंगी। जया किशोरी की शादी की बात उनके पिता भी कई बार कह चुके हैं।

Credit: jaya-kishori-instagram

जया किशोरी के शादी को लेकर विचार

जया किशोरी के अपनी शादी को लेकर विचार थोड़े अलग हैं। उन्हें ऐसे पति की तलाश है जो उनकी एक विशेष शर्त पूरी करे।

Credit: jaya-kishori-instagram

जया किशोरी ने शादी को लेकर रखी ऐसी शर्त

एक इंटरव्यू में जया किशोरी ने बताया था कि वो कोलकाता में ही शादी करना चाहती हैं जहां उनके माता-पिता रहते हैं। लेकिन अगर बाहर शादी करेंगी तो उनकी यही शर्त रहेगी कि उनके माता-पिता भी वहीं शिफ्ट हो जाएं।

Credit: jaya-kishori-instagram

जया किशोरी को इन अवार्ड्स से नवाजा जा चुका है

2016 में जया किशोरी को ‘आदर्श युवा आध्यात्मिक गुरु पुरस्कार’ से नवाजा गया। 2019 में फेम इंडिया एशिया पोस्ट सर्वे 2019 यूथ आइकॉन से नवाजा गया। वहीं 2021 में मोटिवेशनल स्पीकर ऑफ द ईयर का अवार्ड दिया गया।

Credit: jaya-kishori-instagram

जया किशोरी के परिवार में कौन-कौन हैं

जया किशोरी के परिवार में उनके माता-पिता और उनकी एक छोटी बहन चेतना शर्मा है।

Credit: jaya-kishori-instagram

Thanks For Reading!

Next: देश के सबसे महंगे कथा वाचक हैं देवकी नंदन, फीस सुनकर कहेंगे राधे-राधे

Find out More