इस साध्वी के Instagram पर हैं लाखों फॉलोअर्स, खूबसूरती में कई एक्ट्रेस को देती हैं मात

Dec 23, 2022

By: लवीना शर्मा

कथावाचिका के तौर पर हुईं प्रसिद्ध

साध्वी जया किशोरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। बेहद कम उम्र में ही उन्होंने अपने अलग पहचान बना ली है।

Credit: facebook

इनकी कथाओं में उमड़ती है भारी भीड़

इनकी कथाओं को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग जाते हैं। जया किशोरी जी मुख्य रूप से नानी बाई का मायरो, नरसी का भात, भगवत गीता, सुन्दरकाण्ड आदि कथाएं सुनाती हैं।

Credit: facebook

भजनों से मिली अलग पहचान

जया किशोरी की आवाज का हर कोई दीवना हो जाता है। इनके भजन लोगों को काफी पसंद आते हैं। यूट्यूब पर इनके कई भजनों पर करोड़ों की संख्या में व्यूज हैं।

Credit: facebook

कब हुआ था जन्म

जया किशोरी का पूरा नाम जया शर्मा है। इनका जन्म 13 जुलाई 1996 में राजस्थान में हुआ था।

Credit: facebook

Instagram पर है तगड़ी फैन फॉलोइंग

जया किशोरी को इंस्टाग्राम पर 40 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।

Credit: facebook

Facebook पर भी लाखों लोग करते हैं फॉलो

जया किशोरी के फेसबुक अकाउंट पर उन्हें 80 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।

Credit: facebook

क्या जया किशोरी शादीशुदा हैं?

जया किशोरी शादीशुदा नहीं हैं लेकिन इनकी मैरिज लाइफ के बारे में खूब सर्च किया जाता है।

Credit: facebook

कितनी पढ़ी लिखी हैं जया किशोरी?

जया किशोरी बीकॉम में ग्रेजुएट हैं। किताबें पढ़ने की काफी शौकीन हैं।

Credit: facebook

क्या जया किशोरी करेंगी शादी?

जया किशोरी कई इंटरव्यू में बता चुकी हैं कि वो एक सामान्य युवती की तरह ही हैं। शादी करेंगे लेकिन उसमें समय है।

Credit: facebook

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 2023 में इन 4 राशि वालों का बजेगा डंका, होगी मोटी कमाई

ऐसी और स्टोरीज देखें