Aug 10, 2023

घर में लगाएं पानी का फव्वारा, सुख-समृद्धि की कभी नहीं होगी कमी

Laveena Sharma

वास्तु शास्त्र अनुसार घर में पानी का फव्वारा लगाना बेहद शुभ माना जाता है।

Credit: iStock

घर में वॉटर फाउंटेन उत्तर या दक्षिण-पूर्व दिशा में लगाना चाहिए।

Credit: iStock

मान्यता है कि इस दिशा में वॉटर फाउंटेन लगाने से खुशहाली और समृद्धि आती है।

Credit: iStock

काम में सफलता के लिए

​वास्तु अनुसार अगर काम में आपको सफलता नहीं मिल रही हो तो वॉटर फाउंटेन लगाने से आपको राहत मिल सकती है।​

Credit: iStock

नौकरी में तरक्की के लिए

वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर नौकरी या कारोबार में दिक्कत आ रही है तो घर के गलियारे या बालकनी में पानी के फव्वारे का शोपीस जरूर रखें।

Credit: iStock

अगर आपके घर में गार्डन है तो वहां वॉटर फाउंटेन जरूर बनवाना चाहिए।

Credit: iStock

वॉटर फाउंटेन लगाते समय ध्यान रखें कि जल का बहाव कभी भी बाहर की ओर न हो।

Credit: iStock

कहते हैं अगर बहाव बाहर की तरफ होता है तो उससे धन हानि होती है।

Credit: iStock

ऐसा करने से दुर्भाग्य होगा दूर

अगर क‍िसी कारणवश वॉटर फाउंटेन नहीं लगवा पा रहे हैं तो घर की उत्तर-पूर्व दिशा में मिट्टी के बने बर्तन या सुराही में पानी भरकर रखें।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: 30 या 31 अगस्त कब है रक्षा बंधन, जानें सही डेट और टाइम

Find out More