May 29, 2024

किस दिशा में लगवाना चाहिए टीवी? जानें वास्तु नियम

Jayanti Jha

वास्तु के अनुसार, घर में सामान सही जगह और दिशा में रखने से सकारात्मकता आती है।

Credit: Social

Zodiac sign

वास्तु के अनुसार, घर में टीवी लगाएंगे तो बेहतरीन परिणाम देखने को मिलेंगे।

Credit: Social

वास्तु के अनुसार बेडरूम में टीवी दक्षिण पूर्व के कोने में लगाएं।

Credit: Social

घर के लिविंग रूम में दक्षिण-पूर्व दिशा में टीवी लगाना शुभ माना जाता है।

Credit: Social

इस दिशा में टीवी रखने से लिविंग रूम में पॉजिटिव एनर्जी आती है।

Credit: Social

वास्तु के अनुसार प्रवेश द्वार के सामने टीवी होने से घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है।

Credit: Social

बेडरूम में टीवी सेट है तो सोते समय उसकी स्क्रीन पर कवर जरूर चढ़ा दें।

Credit: Social

सही दिशा के अलावा कभी भी टीवी पर धूल जमा न होने दें। इसको हमेशा साफ रखें।

Credit: Social

टीवी को हमेशा लीविंग रूम में ही लगाना चाहिए। इससे घर में कलह नहीं होता है।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: इस खास रत्न को धारण करते इन राशि वालों की पलट जाती है किस्मत, पहनते ही दिखता है असर