Sep 16, 2024

घर में आईना किस दिशा में लगाना चाहिए? जानें वास्तु नियम

Jayanti Jha

वास्तु शास्त्र में घर में लगाए जाने वाले आईनों को लेकर भी सही दिशा बताई गई है।

Credit: Social

Lucky Paintings For Home

वास्तु के मुताबिक, घर की दक्षिण या पश्चिम दिशा में लगा शीशा शुभ नहीं होता है।

Credit: Social

घर में वास्तु के अनुसार शीशा हमेशा पूर्व और उत्तर दिशा की तरफ ही लगाना चाहिए।

Credit: Social

यदि आपके घर में टूटा शीशा रखा है तो उसको तुरंत हटा दें।

Credit: Social

उत्तर दिशा में शीशा लगाने से घर में धन का वास होता है।

Credit: Social

​टूटा शीशा ​

घर में कभी भी टूटा शीशा घर में नहीं लगाना चाहिए। इससे आपको परेशानी झेलनी पड़ सकती है।

Credit: Social

​धुंधला शीशा​

शीशा कभी धुंधला नहीं होना चाहिए। कहा जाता है कि धुंधले शीशे में चेहरा देखने से छवि खराब होती है।

Credit: Social

बेडरूम में शीशा लगाने से बचना चाहिए। शीश कभी भी गंदा नहीं रखना चाहिए।

Credit: Social

​मुख्य द्वार​

घर के मुख्य द्वार पर भी शीशा नहीं लगाना चाहिए। इससे घर में मां लक्ष्मी प्रवेश नहीं करतीं हैं।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: Aaj Ka Rashifal, 16 September 2024: सभी 12 राशियों का आज का राशिफल यहां देखें