2023 में इन राशियों को मिलेगी शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से मुक्ति!

लवीना शर्मा

Dec 20, 2022

कर्मफल दाता हैं शनि देव

धार्मिक मान्यताओं अनुसार शनि देव कर्मफल दाता है जो लोगों को कर्मों, विचारों और शब्दों के आधार पर फल देते हैं।

Credit: google

शनि साढ़े साती और शनि ढैय्या का प्रभाव

शनि की साढ़ेसाती और शनि ढैय्या ये दोनों ही व्यक्ति के जीवन में कई सारी बाधाएं पैदा करने काम करती हैं।

Credit: google

2023 में शनि बदलेंगे राशि

17 जनवरी 2023 में शनि मकर से कुंभ राशि में प्रवेश कर जायेंगे। फिर इस राशि में शनि देव 29 मार्च 2025 तक विराजमान रहेंगे।

Credit: google

शनि के प्रकोप से किन्हें मिलेगी मुक्ति?

नए साल में शनि के राशि बदलते ही 3 राशियों को शनि के प्रकोप से मुक्ति मिल जाएगी।

Credit: google

2023 में इन्हें मिलेगी साढ़ेसाती से मुक्ति

नए साल में शनि के राशि बदलते ही धनु राशि के जातकों को शनि साढ़े साती से मुक्ति मिल जाएगी।

Credit: google

2023 में इन्हें मिलेगी शनि ढैय्या से मुक्ति

नए साल में शनि के राशि बदलते ही मिथुन और तुला जातकों को शनि ढैय्या से मुक्ति मिल जाएगी।

Credit: google

2023 में किन पर शुरू होगी शनि साढ़ेसाती

शनि के राशि बदलते ही मीन जातकों पर साढ़ेसाती का पहला चरण शुरू हो जाएगा। इसी के साथ मकर और कुंभ राशि वालों पर भी साढ़ेसाती रहेगी।

Credit: google

2023 में किन पर शुरू होगी शनि ढैय्या

नए साल में कर्क और वृश्चिक वालों पर शनि ढैय्या शुरू हो जाएगी। ऐसे में इन राशियों के लोगों को सतर्क रहना होगा।

Credit: google

साढ़ेसाती और ढैय्या के प्रभाव को ऐसे करें कम

मां काली या शनि देव के मंदिर में नारियल चढ़ाएं। शनि चालीसा का जाप करें। ज्यादा से ज्यादा “ऊँ शनैश्चराय नम:” का जाप करें।

Credit: google

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: चीनी राशिफल 2023: चूहा से लेकर सूअर तक 2023 की सबसे लकी राशियां

ऐसी और स्टोरीज देखें