Jun 22, 2023

आमदनी बढ़ानी है तो घर में यहां रखें लाफिंग बुद्धा

लवीना शर्मा

बेहद शुभ माना जाता है लाफिंग बुद्धा

फेंगशुई अनुसार घर में लाफिंग बुद्धा रखना बेहद शुभ माना जाता है। कहते हैं इससे वास्तु दोष दूर होता है।

Credit: iStock

घर में लाफिंग बुद्धा रखने से सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी होती है।

Credit: iStock

लाफिंग बुद्धा सौभाग्य लाता है। आर्थिक स्थिति बेहतर करता है।

Credit: iStock

घर में कहां रखें लाफिंग बुद्धा

​लाफिंग बुद्धा घर के फ्रंट गेट के बिल्कुल सामने नहीं रखें। लेकिन इस तरह से रखें जिससे घर में प्रवेश करते ही ये आसानी से नजर आ जाए।​

Credit: iStock

लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को आप फ्रंट वाले कमरे के साइड में भी रख सकती हैं।

Credit: iStock

लाफिंग बुद्धा को इस तरह रखें कि आने जाने वाले हर शख्स को उनका मुस्कुराता हुआ चेहरा नजर आए।

Credit: iStock

आमदनी में बढ़ोतरी के लिए ऐसे रखें ​लॉफिंग बुद्धा​

धन की पोटली लिए हुए लॉफिंग बुद्धा को घर में रखें। कुछ दिनों में ही धन की संचय होने लगेगा।​

Credit: iStock

कार्यों में सफलता के लिए

अगर आपको मेहनत का फल नहीं मिल पा रहा है तो दोनों हाथों में कमण्डल उठाए हुए लाफिंग बुद्धा को घर के ड्रॉइंग रूम में रखें।

Credit: iStock

सिक्के और पंखे के साथ लाफिंग बुद्धा

जिन लोगों के जीवन में खुशहाली की कमी हो उन्हें सिक्कों और पंखों के साथ बैठे लाफिंग बुद्धा की मूर्ति रखनी चाहिए। इससे बिजनेस में भी लाभ मिलता है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मंदोदरी की इस गलती के कारण मारा गया रावण!

ऐसी और स्टोरीज देखें