Jun 22, 2023
फेंगशुई अनुसार घर में लाफिंग बुद्धा रखना बेहद शुभ माना जाता है। कहते हैं इससे वास्तु दोष दूर होता है।
Credit: iStock
लाफिंग बुद्धा घर के फ्रंट गेट के बिल्कुल सामने नहीं रखें। लेकिन इस तरह से रखें जिससे घर में प्रवेश करते ही ये आसानी से नजर आ जाए।
धन की पोटली लिए हुए लॉफिंग बुद्धा को घर में रखें। कुछ दिनों में ही धन की संचय होने लगेगा।
अगर आपको मेहनत का फल नहीं मिल पा रहा है तो दोनों हाथों में कमण्डल उठाए हुए लाफिंग बुद्धा को घर के ड्रॉइंग रूम में रखें।
जिन लोगों के जीवन में खुशहाली की कमी हो उन्हें सिक्कों और पंखों के साथ बैठे लाफिंग बुद्धा की मूर्ति रखनी चाहिए। इससे बिजनेस में भी लाभ मिलता है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स