Oct 15, 2023

इस दिशा में रखेंगे फ्रिज तो अन्न-धन से भरा रहेगा घर

Laveena Sharma

घर में सुख समृद्धि बनी रहे इसलिए लिए फ्रिज सही दिशा में रखना बेहद जरूरी है।

Credit: Times Now Digital

AUS VS SL LIVE SCORE

कहा जाता है कि यदि फ्रिज को सही स्थान पर रखा जाए तो घर में कभी भी अन्न की कमी नहीं होती।

Credit: Times Now Digital

Chandra Grahan 2023 Date

घर में फ्रिज वायव्य कोण में रखना चाहिए यानी कि घर की उत्तर पश्चिम दिशा में फ्रिज रखें।

Credit: Times Now Digital

यदि वायव्य कोण में फ्रिज रखना संभव न हो तो अग्नि कोण में फ्रिज रखना शुभ माना जाता है।

Credit: Times Now Digital

इस का ध्यान रखें कि फ्रिज का दरवाजा हमेशा पूर्व दिशा की तरफ खुलना चाहिए है।

Credit: Times Now Digital

​पूर्व दिशा को अन्न धन की दिशा माना जाता है। ऐसे में घर में अन्न-धन की कभी कमी नहीं होती।

Credit: Times Now Digital

फ्रिज का दरवाजा पूर्व दिशा में खुलेगा तो हमेशा आपके अंदर पॉजिटिव एनर्जी बनी रहेगी।

Credit: Times Now Digital

​घर के फ्रिज को कभी भी दक्षिण दिशा में नहीं रखें क्योंकि इससे मानसिक परेशानी बनी रहती है।

Credit: Times Now Digital

यदि घर को धन धान्य से पूर्ण करना है तो पश्चिम दिशा में भी फ्रिज न रखें।

Credit: Times Now Digital

Thanks For Reading!

Next: नवरात्र में कलाई पर बांधे ये लाल-पीला धागा, करें इस मंत्र का जाप

Find out More