Oct 13, 2023

इस दिशा में रखेंगे ड्रेसिंग टेबल तो घर में बढ़ेगी धन-दौलत

Laveena Sharma

​​ड्रेसिंग टेबल रखने के नियम

वास्तु शास्त्र में ड्रेसिंग टेबल रखने के कुछ खास नियम बताए गए हैं जिन्हें अपनाकर आप घर में सुख-समृद्धि ला सकते हैं।

Credit: Times Now Digital

IND VS PAK LIVE SCORE

​​ड्रेसिंग टेबल रखते समय इस चीज पर दें ध्यान​

घर की दक्षिण, दक्षिण-पश्चिम या दक्षिण-पूर्व दिशाओं में ड्रेसिंग टेबल नहीं रखनी चाहिए। ऐसा करने से आपसी लड़ाइयां होती हैं।

Credit: Times Now Digital

इस दिशा में कभी न रखें ​ड्रेसिंग टेबल

दक्षिण- पश्चिम दिशा में ड्रेसिंग टेबल रखने से पति-पत्नी के बीच हमेशा लड़ाई लगी रहती है।

Credit: Times Now Digital

​दक्षिण-पूर्व दिशा ड्रेसिंग टेबल रखने के नुकसान

दक्षिण-पूर्व दिशा में रखा गया ड्रेसिंग टेबल आग के क्षेत्र में पानी होने जैसा है। इसका मतलब ये हुआ कि ये कभी भी आपसी मेल नहीं होने देता। जिससे घर में हमेशा कलह का माहौल बना रहता है।

Credit: Times Now Digital

​दक्षिणी दीवार की तरफ ड्रेसिंग टेबल रखने के नुकसान​

भूलकर भी दक्षिणी दीवार की तरफ ड्रेसिंग टेबल न लगाएं ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में अशांति आती है।

Credit: Times Now Digital

ड्रेसिंग टेबल रखने की शुभ दिशा

घर में ड्रेसिंग टेबल रखने के लिए पूर्व, पश्चिम या उत्तर दिशा सबसे शुभ मानी जाती है। इन दिशाओं में ड्रेसिंग टेबल रखने से सौभाग्य बढ़ता है।

Credit: Times Now Digital

यहां भी रख सकते हैं ​ड्रेसिंग टेबल

आप पूर्वोत्तर या पश्चिमोत्तर दिशा में भी ड्रेसिंग टेबल रख सकते हैं। इन दिशाओं में ड्रेसिंग टेबल रखने से वैवाहिक जीवन सुखमय होता है।

Credit: Times Now Digital

क्या बेडरूम में ड्रेसिंग टेबल रख सकते हैं?

​वास्तुशास्त्र के अनुसार बेड रूम में ड्रेसिंग टेबल रखना गलत नहीं है। बस इस बात का ध्यान रखें कि जब बेडरूम में ड्रेसिंग टेबल रखें तो सोते समय इसके शीशे में आपका चेहरा नहीं दिखना चाहिए।

Credit: Times Now Digital

बैडरूम में ऐसे रखें ​ड्रेसिंग टेबल

अगर आप अपना सिरहाना पूर्व दिशा की ओर रखते हैं तो ड्रेसिंग टेबल का शीशा भी इसी दिशा में रखें। जब एक ही दीवार पर ड्रेसिंग और बेड का सिरहाना होगा तो सोते समय आपका प्रतिबिम्ब शीशे में नज़र नहीं आएगा।

Credit: Times Now Digital

Thanks For Reading!

Next: Tarot Card Reading, 13 Oct 2023: शुक्रवार के दिन ये 5 राशियां होंगी मालामाल

Find out More