Oct 13, 2023
वास्तु शास्त्र में ड्रेसिंग टेबल रखने के कुछ खास नियम बताए गए हैं जिन्हें अपनाकर आप घर में सुख-समृद्धि ला सकते हैं।
Credit: Times Now Digital
घर की दक्षिण, दक्षिण-पश्चिम या दक्षिण-पूर्व दिशाओं में ड्रेसिंग टेबल नहीं रखनी चाहिए। ऐसा करने से आपसी लड़ाइयां होती हैं।
Credit: Times Now Digital
दक्षिण- पश्चिम दिशा में ड्रेसिंग टेबल रखने से पति-पत्नी के बीच हमेशा लड़ाई लगी रहती है।
Credit: Times Now Digital
दक्षिण-पूर्व दिशा में रखा गया ड्रेसिंग टेबल आग के क्षेत्र में पानी होने जैसा है। इसका मतलब ये हुआ कि ये कभी भी आपसी मेल नहीं होने देता। जिससे घर में हमेशा कलह का माहौल बना रहता है।
Credit: Times Now Digital
भूलकर भी दक्षिणी दीवार की तरफ ड्रेसिंग टेबल न लगाएं ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में अशांति आती है।
Credit: Times Now Digital
घर में ड्रेसिंग टेबल रखने के लिए पूर्व, पश्चिम या उत्तर दिशा सबसे शुभ मानी जाती है। इन दिशाओं में ड्रेसिंग टेबल रखने से सौभाग्य बढ़ता है।
Credit: Times Now Digital
आप पूर्वोत्तर या पश्चिमोत्तर दिशा में भी ड्रेसिंग टेबल रख सकते हैं। इन दिशाओं में ड्रेसिंग टेबल रखने से वैवाहिक जीवन सुखमय होता है।
Credit: Times Now Digital
वास्तुशास्त्र के अनुसार बेड रूम में ड्रेसिंग टेबल रखना गलत नहीं है। बस इस बात का ध्यान रखें कि जब बेडरूम में ड्रेसिंग टेबल रखें तो सोते समय इसके शीशे में आपका चेहरा नहीं दिखना चाहिए।
Credit: Times Now Digital
अगर आप अपना सिरहाना पूर्व दिशा की ओर रखते हैं तो ड्रेसिंग टेबल का शीशा भी इसी दिशा में रखें। जब एक ही दीवार पर ड्रेसिंग और बेड का सिरहाना होगा तो सोते समय आपका प्रतिबिम्ब शीशे में नज़र नहीं आएगा।
Credit: Times Now Digital
Thanks For Reading!