Oct 17, 2023

इस दिशा में रखेंगे पायदान तो घर में हमेशा बनी रहेगी सुख-समृद्धि

Laveena Sharma

घर में वास्तु अनुसार डोरमैट रखना बेहद शुभ होता है। कहते हैं इससे सकारात्मकता बनी रहती है।

Credit: Times Now Digital

क्या होना चाहिए पायदान का आकार

​वास्तु की मानें तो घर में आयताकार डोरमैट रखना चाहिए। इससे आर्थिक स्थिति बढ़िया रहती है।

Credit: Times Now Digital

पायदान का शुभ रंग

वास्तु की मानें तो पायदान का रंग दिशाओं के हिसाब से होना चाहिए। इससे घर में खुशहाली बनी रहती है।

Credit: Times Now Digital

उत्तर दिशा में रखें इस रंग का पायदान

वास्तु अनुसार उत्तर दिशा में हल्के नीले रंग का डोरमैट रखना चाहिए। इससे घर में धन-दौलत की कभी कमी नहीं होती।

Credit: Times Now Digital

पूर्व दिशा में रखें ऐसा पायदान

पूर्व दिशा सूरज के उगने की दिशा होती है। इस दिशा में नीला, हरा और काला रंग छोड़ कर कोई भी हल्के रंग का डोरमैट रखें।

Credit: Times Now Digital

दक्षिण पूर्व दिशा में रखें ऐसा पायदान

दक्षिण पूर्व दिशा में हमेशा लाल रंग का डोरमैट रखना चाहिए। ऐसा करने से घर के सदस्यों की उन्नति होती है।

Credit: Times Now Digital

दक्षिण पश्चिम दिशा में रखें ऐसा पायदान

दक्षिण पश्चिम दिशा में हल्के, पीले और क्रीम कलर का डोरमैट रखना लाभकारी साबित होगा।

Credit: Times Now Digital

उत्तर पश्चिम दिशा के लिए पायदान

घर की उत्तर पश्चिम दिशा हल्के नीले और पीले रंग का डोरमैट इस्तेमाल करें। इस रंग का डोर मैट घर में खुशियां लाता है।

Credit: Times Now Digital

इस बात का ध्यान रखें कि पायदान कभी भी टूटा हुआ नहीं होना चाहिए।

Credit: Times Now Digital

Thanks For Reading!

Next: टैरो कार्ड्स राशिफल से जानें नवरात्रि का तीसरा दिन सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा

Find out More