Oct 16, 2023

इस दिशा में रखेंगे डाइनिंग टेबल तो हमेशा बनी रहेगी सुख-समृद्धि

Laveena Sharma

कहते हैं अगर डाइनिंग टेबल वास्तु के हिसाब से रखा जाए तो घर में सदैव खुशहाली बनी रहेगी।

Credit: Times Now Digital

घर के डाइनिंग टेबल का आकार चौकोर या आयताकार ही होना चाहिए, गोल बिल्कुल भी नहीं।

Credit: Times Now Digital

इस बात का ध्यान रखें कि भोजन क्षेत्र में पर्याप्त प्रकाश होना चाहिए। अंधेरा नहीं।

Credit: Times Now Digital

डाइनिंग टेबल को ताजे फूलों से सजाएं। कभी भी टूटी हुई क्रॉकरी का प्रयोग इस पर न करें।

Credit: Times Now Digital

वास्तु के अनुसार घर की पश्चिम दिशा में डाइनिंग टेबल रखना बेहद शुभ होता है।

Credit: Times Now Digital

पश्चिम दिशा में रखे गए डाइनिंग टेबल पर भोजन करने से अच्छी सेहत बनी रहती है।

Credit: Times Now Digital

पश्चिम दिशा में डाइनिंग टेबल के लिए स्थान नहीं है तो इसे आप दक्षिण-पूर्व दिशा में रखें।

Credit: Times Now Digital

लेकिन भूलकर भी दक्षिण-पश्चिम दिशा में डाइनिंग टेबल न रखें। इससे बीमारियां आती हैं।

Credit: Times Now Digital

कोशिश करें कि किचन के अंदर डाइनिंग टेबल न रखें। ऐसा करना शास्त्रों के अनुसार ठीक नहीं है।

Credit: Times Now Digital

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पूरे सप्ताह इन राशियों पर मां दुर्गा रहेंगी मेहरबान

ऐसी और स्टोरीज देखें