Dec 1, 2023
मुख्य द्वार पर रखेंगे ऐसा पायदान तो हमेशा बनी रहेगी सुख-समृद्धि
Laveena Sharmaघर की हर चीज वास्तु अनुसार होनी चाहिए चाहे फिर वो पायदान ही क्यों न हो।
वास्तु अनुसार चीजें रखने से सुख-समृद्धि तो आती ही हैं साथ ही माहौल भी अच्छा रहता है।
घर का मुख्य द्वार सबसे अहम होता है। यहीं से सकारात्मक या नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है।
इसलिए सुख-समृद्धि के लिए घर के प्रवेशद्वार का दोष मुक्त होना बेहद जरूरी माना जाता है।
सबसे पहले तो इस बात का ध्यान रखें कि घर के प्रवेश द्वार का पायदान आयतकार होना चाहिए।
अगर आपके घर का मुख्य द्वार उत्तर दिशा में है तो पायदान नीले रंग का होना चाहिए।
अगर प्रवेश द्वार पूर्व दिशा में है तो पायदान हल्के रंग का रखना चाहिए।
अगर प्रवेश द्वार उत्तर-पूर्व दिशा में है तो यहां पीले रंग का पायदान रखना चाहिए।
अगर प्रवेश द्वार पश्चिम दिशा में है तो नीले, हरे और सफेद रंग का पायदान रखना चाहिए।
Thanks For Reading!
Next: 10 चीजें जो पूजा घर में नहीं रखनी चाहिए
Find out More