Oct 20, 2023
इस दिशा में रखेंगे जूता-चप्पल रैक तो हमेशा बनी रहेगी समृद्धि
Laveena Sharma
Credit: iStock
IND vs NZ Live Score
अगर सही दिशा में शू रैक रखा जाए तो इससे घर-परिवार में सदैव सुख-समृद्धि बनी रहती है।
Credit: iStock
घर में शू रैक रखने के लिए पश्चिम या दक्षिण-पश्चिम दिशा सबसे ज्यादा शुभ मानी जाती है।
Credit: iStock
इस दिशा में जूते-चप्पल रखने से घर के सदस्यों की तरक्की में कोई बाधा नहीं आती।
Credit: iStock
यदि आप शू रैक को हॉल में रखते हैं तो यहां का दक्षिण -पश्चिम कोना इसे रखने के लिए शुभ है।
Credit: iStock
जूते के रैक को कभी भी उत्तर, दक्षिण-पूर्व या पूर्व दिशा में न रखें।
Credit: iStock
साथ ही पश्चिम-उत्तर, उत्तर पूर्व और पूर्व दिशा में भी शू रैक रखने से बचें।
Credit: iStock
कभी भी प्रवेश द्वार पर शू रैक न लगाएं क्योंकि इससे सुख-समृद्धि में रुकावट आती है।
Credit: iStock
शू रैक में जूते हमेशा व्यवस्थित ढंग से ही रखें। कभी भी जूतों को बाहर बिखराकर न रखें।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: Swapna Shastra: नवरात्रि के दौरान दिखते हैं ऐसे सपने, तो खुल सकती है किस्मत
ऐसी और स्टोरीज देखें