Oct 23, 2023

घर की इस दिशा में रखेंगे कूड़ादान तो हो जाएंगे कंगाल

Laveena Sharma

वास्तु अनुसार घर की गलत दिशा में रखा कूड़ादान आपकी सुख-समृद्धि में बाधा उत्पन्न करता है।

Credit: Times Now Digital

इसलिए डस्टबिन रखने की सही दिशा के बारे में जानना जरूरी है।

Credit: Times Now Digital

घर की नार्थ ईस्ट दिशा में कूड़ादान नहीं रखना चाहिए इससे मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता।

Credit: Times Now Digital

डस्टबिन को घर के पूर्वी क्षेत्र में नहीं रखना चाहिए। इससे विकास रूक जाता है।

Credit: Times Now Digital

घर की दक्षिण पूर्व दिशा में कूड़ादान रखने से धन संचय में बाधा आती है।

Credit: Times Now Digital

घर की उत्तर दिशा में कूड़ादान रखने से नौकरी और करियर के अवसर कम हो जाते हैं।

Credit: Times Now Digital

वास्तु अनुसार दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम दिशा को विसर्जन का जोन माना गया है।

Credit: Times Now Digital

इसलिए दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम दिशा कूड़ेदान रखने के लिए उपयुक्त मानी गई है।

Credit: Times Now Digital

इसके अलावा उत्तर-पश्चिम दिशा में कूड़ादान रख सकते हैं। यहां रखा कूड़ादान सकारात्मक बनाता है।

Credit: Times Now Digital

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Vastu Tips:घर के मुख्य द्वारा पर ना रखें ये चीजें, नहीं तो घर में आ सकती है दरिद्रता

ऐसी और स्टोरीज देखें