Apr 12, 2024
घर की इस दिशा में रखेंगे कूड़े की बाल्टी तो सुख-समृद्धि की कभी नहीं होगी कमी
Laveena Sharmaवास्तु अनुसार गलत दिशा में रखी गई कूड़े की बाल्टी घर की खुशियों में ग्रहण लगा देती है।
इसलिए कूड़े की बाल्टी रखते समय विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है।
अगर आप चाहते हैं कि घर में हमेशा खुशियां बनी रहें तो इसके लिए बाल्टी सही दिशा में रखें।
वास्तु अनुसार कूड़े की बाल्टी कभी भी उत्तर-पूर्व दिशा में न रखें। इससे धन हानि हो सकती है।
पूर्व दिशा में भी कूड़े की बाल्टी नहीं रखनी चाहिए। इससे तरक्की में बाधा आती है।
तो वहीं उत्तर दिशा में कूड़े की बाल्टी रखने से नौकरी में बाधा आती है।
वास्तु अनुसार कूड़े की बाल्टी रखने के लिए सबसे शुभ दिशा दक्षिण या दक्षिण-पश्चिम होती है।
इसके अलावा घर की उत्तर-पश्चिम दिशा में भी कूड़े की बाल्टी रखी जा सकती है।
अगर इस तरह से सही दिशा में कूड़े की बाल्टी रखेंगे तो घर में कभी किसी चीज की कमी नहीं होगी।
Thanks For Reading!
Next: इस दिन जन्मी लड़कियां होती हैं लकी, शादी के बाद बदल देती हैं पति की किस्मत
Find out More