Apr 12, 2024

घर की इस दिशा में रखेंगे कूड़े की बाल्टी तो सुख-समृद्धि की कभी नहीं होगी कमी

Laveena Sharma

वास्तु अनुसार गलत दिशा में रखी गई कूड़े की बाल्टी घर की खुशियों में ग्रहण लगा देती है।

Credit: canva

इसलिए कूड़े की बाल्टी रखते समय विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है।

Credit: canva

अगर आप चाहते हैं कि घर में हमेशा खुशियां बनी रहें तो इसके लिए बाल्टी सही दिशा में रखें।

Credit: canva

वास्तु अनुसार कूड़े की बाल्टी कभी भी उत्तर-पूर्व दिशा में न रखें। इससे धन हानि हो सकती है।

Credit: canva

पूर्व दिशा में भी कूड़े की बाल्टी नहीं रखनी चाहिए। इससे तरक्की में बाधा आती है।

Credit: canva

तो वहीं उत्तर दिशा में कूड़े की बाल्टी रखने से नौकरी में बाधा आती है।

Credit: canva

वास्तु अनुसार कूड़े की बाल्टी रखने के लिए सबसे शुभ दिशा दक्षिण या दक्षिण-पश्चिम होती है।

Credit: canva

इसके अलावा घर की उत्तर-पश्चिम दिशा में भी कूड़े की बाल्टी रखी जा सकती है।

Credit: canva

अगर इस तरह से सही दिशा में कूड़े की बाल्टी रखेंगे तो घर में कभी किसी चीज की कमी नहीं होगी।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: इस दिन जन्मी लड़कियां होती हैं लकी, शादी के बाद बदल देती हैं पति की किस्मत