Nov 2, 2022
उज्जैन महाकाल मंदिर की काफी मान्यता है। हाल ही में पीएम मोदी ने महाकाल लोक का उद्घाटन किया है।
Credit: Social-media
महाकाल लोक के उद्घाटन के अवसर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान भी मौजूद थे।
Credit: Social-media
महाकाल भस्म आरती का काफी महत्व है। ऑनलाइन माध्यम से इसकी बुकिंग बहुत ही आसान है और घर से ही यह बुकिंग करवा सकते हो ।
Credit: Social-media
आरती ऑनलाइन बुकिंग के लिए वेबसाइट http://dic.mp.nic.in/ujjain/mahakal/default.aspx पर जाना है।
Credit: Social-media
यहां आपको दो विकल्प दिखेंगे- बुकिंग और हेल्प। आपको बुकिंग पर क्लिक करना होगा।
Credit: Social-media
यहां जो व्यक्ति आवेदन कर रहा है उसका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आई डी, पता, भस्म आरती की दिनांक चुननी है।
Credit: Social-media
अब आपको फोटो और आई-डी प्रूफ सिर्फ jpeg/jpg फॉर्मेट में अपलोड करनी है और आगे क्लिक करना है।
Credit: Social-media
अब आईडी प्रूफ का नंबर डालकर आईडी प्रूफ सभी दर्शनार्थियों का अपलोड करें और आगे क्लिक करें।
Credit: Social-media
यहां आपको बैठने के लिए भस्म आरती मंडपम , कार्तिकेय मंडपम , गनपति मंडपम , नन्दी मंडपम में से कोई एक सेलेक्ट करना है।
Credit: Social-Media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स