Mar 17, 2024

Holika Dahan 2024: होलिका दहन की अग्नि में डालें ये चीजें, खुल जाएगी किस्मत

Jayanti Jha

इस साल होलिका दहन का पर्व 24 मार्च को मनाया जाएगा।

Credit: Social

होलिका दहन को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है।

Credit: Social

शास्त्र के अनुसार, होलिका दहन के दौरान कुछ चीजें अर्पित करनी चाहिए।

Credit: Social

जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली पाने के लिए होलिका दहन के समय अग्नि में जौ डालें।

Credit: Social

स्वास्थ्य उत्तम रखना चाहिए हैं त ओ होलिका दहन के दिन नीम की 10 पत्तियां डालें।

Credit: Social

व्यवसाय में तरक्की के लिए गेहूं की तीन बाली और अलसी की 6 बाली होलिका दहन में डालें।

Credit: Social

होलिका दहन की अग्नि में लौंग डालने से रोग दोष से मुक्ति मिलती है।

Credit: Social

सूखे नारियल को थोड़ा खोलकर उसमें गुड़ और आलसी भरकर होलिका दहन में डालें।

Credit: Social

होलिका दहन के दिन घी में भिगोए हुए दो बताशे, दो लौंग और एक पान पत्ते को डाल दें।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: Numerology: बहुत स्वाभिमानी होती हैं इस मूलांक की लड़कियां, जानिए क्या होती है खासियत