Oct 6, 2023
Pakistan में 72 साल बंद रहा ये हिंदू मंदिर, खुलने पर दिखा कुछ ऐसा नहीं होगा यकीन
Laveena Sharmaपाकिस्तान में कई हिंदू मंदिर हैं। जिनमें से एक है ‘शिवाला तेजा सिंह’ मंदिर।
ये मंदिर पाकिस्तान के स्यालकोट में है। जिसे कुछ सालों पहले ही खोला गया है।
इस मंदिर को साल 2019 में 72 साल बाद खोला गया था।
जानकारी अनुसार जब मंदिर खुला तो वहां मौजूद सभी लोग हर हर महादेव के नारे लगाने लगे।
इतने सालों से बंद होने के बाद भी इस मंदिर की दीवारों पर कुछ खास असर नहीं पड़ा था।
इस मंदिर का निर्माण सरदार तेजा सिंह ने कराया था जिसे बंटवारे के दौरान बंद कर दिया गया था।
इस मंदिर में फिर से देवी देवताओं की पूजा शुरू कर दी गई है।
ये मंदिर कितना खास है आप इसका अंदाजा इसकी बनावट को देख कर ही लगा सकते हैं।
Thanks For Reading!
Next: सूर्य ग्रहण 2023 इन इंडिया डेट एंड टाइम
Find out More