मंगलवार और शनिवार ही नहीं, हनुमानजी के हैं सातों वार

By: कुलदीप राघव
Dec 21, 2022

सप्तचिरंजीवी हैं हनुमान जी

हनुमान जी सप्तचिरंजीवी हैं। ऐसा कहा जाता है कि वह कलियुग में भी मौजूद हैं।

Credit: I-stock/BCCL

मंगलवार और शनिवार

हनुमानजी की पूजा मंगलवार और शनिवार को की जाती है लेकिन सप्ताह के सब दिन उनके हैं।

Credit: I-stock/BCCL

​सोमवार

हनुमान जी रामभक्त हैं। राम नाम को सोम रात कहा गया है, जिससे सोमवार भी हनुमान जी का वार हो जाता है।

Credit: I-stock/BCCL

​मंगलवार

मंगलवार तो हनुमान जी का दिन है। उन्हें मंगल मूर्ति कहा जाता है।

Credit: I-stock/BCCL

​बुधवार

हनुमान जी को बुद्ध्रिम्तावरिश्थ कहा जाता है। इस तरह बुधवार भी उनका वार माना जाता है।

Credit: I-stock/BCCL

​गुरुवार

हनुमान जी गुरु स्वरूप हैं और इस तरह गुरुवार भी उनका वार माना जाता है।

Credit: I-stock/BCCL

​शुक्रवार

अतुलित्बल्धाम्म उनके जितने तेजस्वी...शुक्रवान कोई नहीं.... जब इस पंक्ति पर गौर करते हैं तो पता चलता है कि शुक्र भी हनुमान जी का वार हुआ।

Credit: I-stock/BCCL

​शनिवार

हनुमान जी की पूजा शनिवार को तो की ही जाती है। शनि तो उनका विशेष दिन वैसे ही माना गया है।

Credit: I-stock/BCCL

​रविवार

कहा जाता है - बाल समय रवि भक्ष लियो। इस तरह रवि भी उनका ही वार हुआ।

Credit: I-stock/BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: किन्नरों को दान करें ये चीजें, घर में हमेशा होगा लक्ष्मी का वास

ऐसी और स्टोरीज देखें