May 30, 2024

Grah Yog: 4 जून को आएंगे आम चुनाव के नतीजे, होंगी ये ज्योतिषीय घटनाएं

Jayanti Jha

इस साल आम चुनाव के नतीजे 4 जून को आने वाले हैं।

Credit: Social

​मेष और चंद्र की युति​

​4 जून को मेष और चंद्र की युति होगी। कुंभ राशि में शनि और मीन राशि में राहु विराजमान रहेंगे।​

Credit: Social

​ज्योतिष गणना

4 जून को मंगल स्थिति बहुत मजबूत रहेगी। ज्योतिष गणना के आधार पर इस बात की संभावना है कि इस बार भी मोदी ही जितेंगे।

Credit: Social

हिंदू नववर्ष का राजा इस बार मंगल है। मंगल इस साल बहुत बलवान रहेगा।

Credit: Social

इस साल का जोड़ 8 है। जिसकी वजह से इस साल के स्वामी शनि ग्रह होंगे।

Credit: Social

​ग्रह की दशा दिशा ​

इस साल ग्रह की दशा दिशा बहुत ही दुलर्भ है। जिसके कारण देश- विदेश में बहुत सी घटनाएं हो सकती है।

Credit: Social

यह साल मंगल और शनि का साल है। इसके कारण भारत पाकिस्तान के उकसावे पर बड़ा कदम उठा सकता है।

Credit: Social

इस साल देश दुनिया में किसी बड़ी प्राकृतिक आपदा के आसार नजर आ रहा हैं।

Credit: Social

​भारत की आर्थिक स्थिति ​

इस वर्ष भारत की आर्थिक स्थिति में बढ़तोरी हो सकती है और अन्य देश को आर्थिक संकट झेलना पड़ सकता है।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: Gemstone: इन राशि वालों के लिए शुभ होता है ये खास रत्न, जानें धारण करने के नियम