Oct 21, 2023

Gemstones: भूलकर भी एक साथ ना पहने ये रत्न, फायदे की जगह हो सकता है नुकसान

Jayanti Jha

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर ग्रह को शांत करने का अपना एक रत्न होता है।

Credit: Social

जातक को अपनी राशि अनुसार ज्योतिष सलाह पर ही रत्नों को धारण करना चाहिए।

Credit: Social

​ज्योतिष की सलाह​

हर रत्न हर व्यक्ति को सूट नहीं करता है। इस कारण रत्न धारण करने से पहले कुंडली दिखवाकर और ज्योतिष की सलाह पर ही धारण करना चाहिए।

Credit: Social

​ रत्नशास्त्र​

कई तरह की समस्याओं के लिए रत्नशास्त्र में कुछ रत्न सुझाए गए हैं। अगर उन्हें नियमों के साथ धारण किया जाए तो समस्याओं का समाधान हो सकता है।

Credit: Social

​गोमेद रत्न​

बृहस्पति के रत्न पुखराज के साथ हीरा, पन्ना, नीलम और गोमेद नहीं पहनना चाहिए। गुरु और शुक्र परम शत्रु हैं।

Credit: Social

हीरा के साथ पुखराज किसी भी स्थिति में धारण नहीं करना चाहिए।

Credit: Social

इसी तरह अगर आपने पन्ना धारण किया है तो पुखराज, मूंगा और मोती नहीं पहनना चाहिए।

Credit: Social

​माणिक रत्न​

माणिक रत्न को हीरा और नीलम के साथ न पहने। माणिक का स्वामी ग्रह सूर्य है व हीरा का शुक्र और नीलम का शनि है।

Credit: Social

​मूंगा रत्न​

मंगल का रत्न मूंगा है। इसके शत्रु ग्रह बुध, शुक्र, राहु, शनि और केतु के रत्न यानी पन्ना, हीरा, गोमेद, नीलम और लहसुनिया नहीं पहनना चाहिए।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: नवरात्रि हवन पूजा में ये 9 चीजें करें शामिल, पैसों की नहीं होगी कमी

Find out More