Oct 29, 2023
रत्न इंसान की जिंदगी को काफी प्रभावित करते हैं। रत्न शास्त्र में ऐसे बहुत से रत्नों के बारे में बताया गया है, जो व्यक्ति की कुंडली में कमजोर ग्रह मजबूत बनाते हैं।
Credit: istock
मोती का संबंध चंद्र ग्रह से माना जाता है। इसके अलावा जिन लोगों को गुस्सा या डिप्रेशन रहता हो वो लोग भी मोती को पहन सकते हैं।
Credit: istock
मोती को चांदी की अंगूठी में धारण करना चाहिए। इस अंगूठी को शुक्ल पक्ष की सोमवार की रात को कनिष्ठा अंगुली में धारण करना चाहिए।
Credit: istock
मोती लक्ष्मी जी को बहुत प्रिय है। मान्यता है कि मोती पहनने से लक्ष्मी जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है।
Credit: istock
इस रत्न को पहनने से पहले इसे गंगाजल से धो लें फिर इसे शिवजी को अर्पित करने के बाद ही धारण करें।
Credit: istock
जिन लोगों के जीवन में धन की कमी या इससे जुड़ी कोई परेशानी बनी रहती है तो वो मोती धारण कर सकते हैं।
Credit: istock
Credit: istock
Credit: istock
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More