Mar 6, 2024

Gemstone: शनि के प्रकोप से बचाता है ये खास रत्न, जानें किस दिन करें धारण

Jayanti Jha

​ग्रहों को शांत करने के लिए​

ग्रहों को शांत करने के लिए या कुंडली में उत्पन्न हो चुके दोष को समाप्त करने के लिए विभिन्न रत्नों का इस्तेमाल किया जाता है।

Credit: Social

व्यक्ति की कुंडली में अगर शनि कमजोर स्थिति में है तो उसे नीलम रत्न धारण करना चाहिए।

Credit: Social

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मकर और कुंभ राशि के जातक नीलम रत्न को धारण कर सकते हैं।

Credit: Social

​ शनि ग्रह के लिए​

​जिस जातक की कुंडली में शनि कमजोर स्थिति में है उन्हें यह रत्न धारण करने से बहुत लाभ मिलता है।​

Credit: Social

​​नीलम रत्न​

​नीलम रत्न को धारण करते समय इस बात का ध्यान रखें कि उसके साथ मूंगा, माणिक्य या मोती ना पहने।​

Credit: Social

​रत्न शास्त्र​

रत्न शास्त्र में बताया गया है कि नीलम रत्न धारण करने से व्यक्ति को आर्थिक व मानसिक रूप से बहुत फायदा मिलता है।

Credit: Social

शनि और शुक्र की राशियों के अलावा सभी राशियों के लिए नीलम रत्न पहनना शुभ नहीं माना जाता है।

Credit: Social

नीलम रत्न को खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि वह सवा छह या सवा सात रत्नी का हो।

Credit: Social

व्यक्ति अगर कैरियर या बिजनेस में तरक्की चाहता है तो यह रत्न उसके लिए फायदेमंद होता है।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: Feng Shui Tips: फेंगशुई के अनुसार घर पर रखें ये चीजें, भर जाएगी तिजोरी