Apr 24, 2024

Gemstone: रत्नों का राजा कहलाता है ये खास रत्न, धारण करने से मिलते हैं अद्भुत लाभ

Jayanti Jha

ज्योतिष में बताए गये नवरत्नों में से एक हीरा को सभी रत्नों का राजा माना जाता है।

Credit: Social

बिना ज्योतिष की सलाह की किसी व्यक्ति को कोई भी रत्न खुद से धारण नहीं करना चाहिए।

Credit: Social

​ज्योतिष शास्त्र​

​ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हीरा शुक्र ग्रह को मजबूत करने और उसके अशुभ प्रभावों को कम करता है।​

Credit: Social

हीरा रत्न

कला जगत से जुड़े लोग जैसे फिल्म, संगीत, पेंटिंग आदि का कार्य करने वालों के लिए हीरा धारण करना शुभ होता है।

Credit: Social

हीरा पहनना शुभ

वृष, मिथुन, कन्या, मकर, तुला और कुंभ लग्न में जन्में जातकों के लिए हीरा पहनना शुभ माना जाता है।

Credit: Social

दांपत्य जीवन में मधुरता लाने और सुखमय बनाने के लिए हीरा पहनना शुभ होता है।

Credit: Social

धारण करने से पहले इसे दूध, गंगा जल, मिश्री और शहद मिश्रित पानी में डाल कर रख दें।

Credit: Social

ज्योतिष अनुसार हीरा अपना प्रभाव 20 से 25 दिन में दिखाना शुरू करता है।

Credit: Social

अगर कुंडली में शनि और शुक्र ग्रह उच्च के स्थित हैं तो भी हीरा धारण किया जा सकता है।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: Vastu Tips: घर की इस दिशा में रखें डाइनिंग टेबल, भर रहेगा भंडार