Feb 28, 2024

Gemstone: विवाह में हो रही देरी, तो धारण करें ये खास रत्न, जल्द बजेगी शहनाई

Jayanti Jha

रत्न शास्त्र में रत्नों के महत्व के बारे में बताया गया है।

Credit: Social

रत्न धारण करने से पहले ज्योतिष की सलाह जरूर लेनी चाहिए।

Credit: Social

यदि आपकी शादी में भी देरी हो रही है तो पुखराज रत्न धारण करना चाहिए।

Credit: Social

ऐसा करने पर विवाह जल्द होनें की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।

Credit: Social

​मेष,वृषभ, सिंह​

यदि कुंडली में गुरु यदि मेष,वृषभ, सिंह, वृश्चिक, तुला, मकर या कुंभ राशि में हो तो आप पुखराज धारण कर सकते हैं।

Credit: Social

महिलाएं अपने पति की उन्नति और सुरक्षा के लिए पुखराज धारण कर सकती हैं।

Credit: Social

​गुरु की महादशा ​

गुरु की महादशा होने पर पुखराज धारण करें। गुरु चाहे किसी भी भाव में, ऐसी स्थिति में आप पुखराज धारण कर सकते हैं।

Credit: Social

यदि किसी व्यक्ति की मन अशांत रहता है तो वो भी इस रत्न को धारण कर सकता है।

Credit: Social

इस रत्न को धारण करने से जातक का मन एकाग्रचित बना रहता है।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: इन बर्थ डेट वाली महिलाएं बनती हैं बड़ी राजनेता

Find out More