Nov 6, 2023

Gemstone: इस खास रत्न को धारण करते ही बदल जाती है तकदीर, जानें इसके फायदे

Jayanti Jha

किसी की कुंडली में मंगल की स्थिति अच्छी है तो उसके साथ सब मंगल ही मंगल होगा।

Credit: Social

मूंगा रत्न लाल, सिंदूरी, गेरुआ, सफेद और काले रंग का होता है।

Credit: Social

रत्न शास्त्र के अनुसार मूंगा रत्न धारण करने से कुंडली में मंगल मजबूत स्थिति में आता है।

Credit: Social

ज्योतिष शास्त्र में दिल के रोगों के लिए भी मूंगा लाभकारी बताया गया है।

Credit: Social

मूंगा मंगल ग्रह का रत्न है। इसे शक्ति, बल, साहस और ऊर्जा के लिए पहना जाता है।

Credit: Social

रक्त से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के लिए मूंगा पहनना फायदे मंद होता है।

Credit: Social

​​ भय से मुक्ति मिलती है​

​मूंगा पहनने से व्यक्ति को अज्ञात भय से मुक्ति मिलती है, और उसके आत्मविश्वास में वृद्धि होती है।​

Credit: Social

मूंगा पहनने से करियर में सफलता हासिल होती है।

Credit: Social

सेना और पुलिस जैसे शौर्य से जुड़े हुए व्यवसाय के लोग भी मूंगा पहन सकते हैं।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: vastu Tips- घर की बालकनी में रखें ये 5 चीजें, धन धान्य से भरेगा भंडार