Mar 15, 2024

Gemstone: हीरा इन लोगों को नहीं करता सूट, पहनते ही होने लगते हैं ये नुकसान

Jayanti Jha

रत्न शास्त्र में हीरा धारण करने के बेशुमार फायदे बताए गए हैं।

Credit: Social

​ज्योतिष शास्त्र के अनुसार​

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हीरा वृष, मिथुन, कन्या, मकर, तुला और कुंभ लग्न में जन्मे लोगों के लिए धारण करना शुभ माना जाता है।

Credit: Social

​​शुक्र ग्रह ​

​ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शुक्र ग्रह को प्रेम, वैभव, विलासिता, सौंदर्य, ऐश्वर्य का कारण माना जाता है।​

Credit: Social

हीरा रत्न

जिस राशि के जातकों की कुंडली में शुक्र तीसरे, पांचवें और आठवें स्थान में है, तो वह हीरा न पहनें।

Credit: Social

रत्न शास्त्र के अनुसार, माणिक और मूंगे के साथ भी हीरा नहीं पहनना चाहिए।

Credit: Social

यदि किसी व्यक्ति के वैवाहिक जीवन में परेशानी है तो हीरा धारण करना शुभ माना गया है।

Credit: Social

इसे धारण करने के लिए शुक्रवार के दिन सूर्योदय होने के बाद धारण करना चाहिए।

Credit: Social

कृत्तिका नक्षत्र वाली राशियों को हीरा नहीं पहनना चाहिए।

Credit: Social

​​रत्न शास्त्र

​रत्न शास्त्र के अनुसार, हीरा मेष राशि वाले पहनते हैं तो दुर्लभ विकृति का शिकार हो जाते हैं।​

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: बड़े अफसर बनते हैं इस मूलांक के लोग

Find out More