​पल में किस्मत बदल सकता है नीलम रत्न, जानें कौन कर सकता है इसे धारण

कुलदीप राघव

Nov 13, 2022

रंक से बना देता है राजा

अगर नीलम रत्न किसी को सूट करता है तो उसे रंक से राजा बना देता है। उसकी किस्मत बदलकर रख देता है।

Credit: Istock

शनि को समर्पित रत्न

यह रत्न शनि देव को समर्पित है और इसी वजह से इसे हर कोई धारण नहीं कर सकता है।

Credit: Istock

होता है धन लाभ

नीलम धारण करने से धन लाभ होता है। नौकरी और व्यापार में तरक्की होने की संभावना बढ़ जाती है।

Credit: Istock

रोगमुक्त होते हैं लोग

जिनको नीलम सूट करता है उनकी स्वास्थ्य संबंधी परेशानी दूर हो जाती हैं।

Credit: Istock

नीलम के नुकसान

नीलम अगर फलदायी नहीं हुआ था तो धनहानि से लेकर कोई अप्रिय घटना तक हो सकती है।

Credit: Istock

करें ये उपाय

नीलम को धारण करने से पहले उसको तकीया के नीचे रखकर सोएं। अगर नींद अच्छी आए तो इसे धारण करें।

Credit: Istock

वृषभ वाले दिखाएं कुंडली

वृषभ राशि के जातक नीलम रत्न धारण कर सकते हैं लेकिन एक बार किसी ज्योतिष से कुंडली दिखाएं।

Credit: Istock

तुला और कन्या

तुला राशि के जातकों के लिए नीलम फलदायी है। कन्या राशि वालों को नीलम कोई फायदा या नुकसान नहीं पहुंचाएगा।

Credit: Istock

मकर और कुंभ

मकर राशि के लोगों के लिए नीलम रत्न से ज्यादा शुभ और कोई रत्न नहीं है। कुंभ राशि के लिए भी नीलम शुभ है।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: झेल रहे हैं शनि की साढ़े साती या ढैय्या, तो इन उपायों देर करें अशुभ प्रभाव

ऐसी और स्टोरीज देखें