Oct 19, 2023

Geeta Gyan: भगवान कृष्ण से सीखें प्रेम निभाना, जान लें उनके अनमोल विचार

Jayanti Jha

​भगवान श्रीकृष्ण​

भगवान श्रीकृष्ण का जीवन प्रेम का पर्याय है। वे मां, पिता, भाई बलराम, सखा अर्जुन और गोपियों सहित प्रकृति सबसे प्रेम करते हैं।

Credit: Social

श्रीमद्भागवत एकमात्र ऐसा ग्रंथ है जो मनुष्य को जीने का सही तरीका बताता है।

Credit: Social

गीता जीवन में धर्म, कर्म और प्रेम का पाठ पढ़ाती है। गीता संपूर्ण जीवन दर्शन है।

Credit: Social

​बुरे वक्त में कभी मत हंसना​

गीता में लिखा है, किसी के बुरे वक्त में कभी मत हंसना, क्योंकि ये बुरा वक्त चेहरे याद रखता है! जिससे प्रेम करते हो उसे समझने की कोशिश करो परखने की नहीं।

Credit: Social

​अहंकार ना करें​

गीता में श्रीकृष्ण कहते हैं कि मनुष्य को कभी भी अहंकार नहीं करना चाहिए। अहंकार मनुष्य से वह सब करवाता है जो उसके लिए सही नहीं है।

Credit: Social

​भगवान श्री कृष्ण​

भगवान विष्णु का अवतार रूप होने के बावजूद भगवान श्री कृष्ण के मन में अपने गुरुओं के लिए हमेशा सम्मान था।

Credit: Social

​परिवर्तन संसार का नियम​

परिवर्तन ही संसार का नियम है। श्रीकृष्ण कहते हैं कि जो हुआ अच्छा हुआ, जो हो रहा है वह अच्छा हो रहा है, जो होगा वह भी अच्छा ही होगा।

Credit: Social

जब भी भगवान श्री कृष्ण की बात होती है तो उनके नाम के साथ राधा का नाम जुड़ ही जाता है।

Credit: Social

गीता के अनुसार, मनुष्य को अपने दिमाग पर पूरा नियंत्रण रखना चाहिए।

Credit: Social

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Numerology: इस तारीख को जन्मे लोग होते हैं बेहद ही भाग्यशाली, हर जगह मिलता है सम्मान

ऐसी और स्टोरीज देखें