Mar 26, 2024

Foot Palmistry: पैरों की उंगलियों से जानें अपना स्वभाव, कैसा रहेगा भविष्य

Jayanti Jha

​सामुद्रिक शास्त्र ​

सामुद्रिक शास्त्र में शरीर के अंगो की बनावट का अध्ययन करके आपके स्वभाव, व्यक्तित्व को बताते हैं।

Credit: Social

​शरीर की बनावट​

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार व्यक्ति के शरीर के अलग-अलग अंगों की बनावट को देखकर उसके बारें में बहुत कुछ बताया जा सकता है।

Credit: Social

​ पैर की सारी उंगलिया​

जिन लोगों के पैर की सारी उंगलिया एक बराबर होती हैं और अंगूठा लंबा होता है, तो ऐसे कला प्रेमी होते हैं।

Credit: Social

​अंगूठा बराबर उंगली​

अक्सर कुछ लोगों का पैर का अंगूठा और उसके बराबर वाली वाली उंगली बराबर होती है। ऐसे लोग स्वभाव के रौबीले होते हैं।

Credit: Social

​सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार​

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति के पैर की उंगलियां बराबर कुछ दाहिनी ओर झुकी हुई हो तो भाग्यशाली होते हैं।

Credit: Social

​पैरो की एड़ियां ​

​महिला हो चाहे पुरुष जिन लोगों के पैरो की एड़ियां हमेशा फटी हुई रहती है, उनका भाग्य साथ नहीं देता है।​

Credit: Social

​ पैर की उंगलियों ​

जिन लोगों को पैर की उंगलियों के बीच ज्यादा जगह होती है तो ऐसे लोग अपने आप को अलग-थलग महसूस करते हैं।

Credit: Social

कोमल, साफ और लालीमा लिए हुए पैर बहुत अच्छे माने जाते हैं।

Credit: Social

​पैर की बनावट ​

जिन लोगों के पैर की बनावट एक दम सही यानि कि अंगूठे से लेकर अगुलियां घटते हुए क्रम में रहती हैं।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: Numerology: पति को देवता मानती हैं इस मूलांक की लड़किया, हर कदम पर देती हैं साथ