Dec 29, 2023

Dream Astrology: क्या आपको भी सपने में दिखता है शिवलिंग, तो जान लें इसका मतलब

Jayanti Jha

​धार्मिक मान्यता है कि भगवान शिव की पूजा करने से साधक के जीवन में सुख-समृद्धि आती है।

Credit: Social

अत साधक सावन महीने में महादेव की विशेष पूजा-आराधना करते हैं।

Credit: Social

साथ ही सभी प्रकार के शारीरिक और मानसिक कष्ट से मुक्ति मिलती है।

Credit: Social

इस महीने में कई लोगों को सपने में शिवलिंग भी दिखाई देते हैं।

Credit: Social

ज्योतिषियों की मानें तो सपने में शिवलिंग देखना बेहद शुभ होता है।

Credit: Social

​अविवाहित लड़की​

​अगर कोई अविवाहित लड़की सपने में शिवलिंग देखती है, तो इसका मतलब है कि उसकी जल्द शादी होने वाली है।​

Credit: Social

​ छात्र सपने में शिवलिंग देखता है​

​अगर कोई छात्र सपने में शिवलिंग देखता है,तो ये संकेत है कि उसे बहुत जल्द सफलता मिलने वाली है।​

Credit: Social

​शिवलिंग ​

अगर कोई बीमार व्यक्ति सपने में शिवलिंग के दर्शन करता है, तो ये संकेत है कि वह जल्द ठीक होने वाला है।

Credit: Social

​सपने में शिवलिंग की पूजा ​

अगर कोई व्यक्ति सपने में शिवलिंग की पूजा करता है, तो इसका मतलब है कि उसके जीवन में सुख-समृद्धि आती है।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: Mata Amritanandamayi: मां अमृतानंदमयी 'अम्मा'से जानें कर्म का महत्व, पढ़ें अनमोल विचार