Aug 26, 2024

जन्माष्टमी पर करें मोरपंख का ये अचूक उपाय, सोया भाग्य भी जाएगा जाग

Jayanti Jha

जन्‍माष्‍टमी का पर्व इस साल 26 अगस्त 2024 यानि आज मनाया जा रहा है।

Credit: Social

​काल सर्प दोष​

यदि काल सर्प दोष परेशान कर रहा है तो जन्‍माष्‍टमी के दिन घर में मोर पंख लाएं और उसे अपने पूजा के स्थान पर रख दें।

Credit: Social

​​मोरपंख​

​काम में आ रहीं रुकावटों के लिए व्यक्ति को अपने हाथ में मोरपंख लेकर 11 बार हनुमान जी का नाम जपना चाहिए।​

Credit: Social

जन्‍माष्‍टमी के दिन मोर पंख लाकर पैसे रखने की जगह पर रख लें। ऐसा करने से धन में वृद्धि होगी।

Credit: Social

​उत्तर-पूर्व दिशा​

मोर के 8 पंखों को घर की उत्तर-पूर्व दिशा में ऐसी जगह रखें जहां किसी बाहरी व्‍यक्ति की नजर न पड़े। ऐसा करने से वास्तु दोष दूर होता है।

Credit: Social

​​पढ़ाई में मन न लगने ​

​मान्यता है कि पढ़ाई में मन न लगने पर किताब में एक मोरपंख रखने से बच्चे का पढ़ाई में मन लगने लगता है।​

Credit: Social

घर के मुख्‍य द्वार पर मोर पंख लगा दें, हमेशा घर और घर के लोग बुरी नजर से बचे रहेंगे।

Credit: Social

​​​बिजनेस में नुकसान से बचने के लिए​

​बिजनेस में नुकसान से बचने के लिए व्यक्ति को घर और दुकान की पूर्व दिशा में मोरपंख रखने से लाभ होता है।​

Credit: Social

अगर आपके घर में केले का पेड़ हैं तो आपको पुराने मोर पंख को उसमें गाड़ देना चाहिए।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: जन्माष्टमी के दिन बाल गोपाल को इस तरह से करें तैयार, मिलेगा भरपूर आशीर्वाद