Aug 8, 2024

नाग पंचमी के दिन भूलकर भी ना चढ़ाएं तवा, झेलनी पड़ेगी मुसीबत

Jayanti Jha

​ नाग पंचमी​

हर साल सावन माह के शुक्ल पक्ष में आने वाली पंचमी तिथि पर नाग पंचमी का त्योहार मनाया जाता है।

Credit: Social

August Gochar 2024

नाग पंचमी के दिन भूल से भी किसी सांप को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए।

Credit: Social

नाग पंचमी पर लोहे की कड़ाही और तवे पर खाना बनाने की भी मनाही होती है।

Credit: Social

नाग पंचमी के दिन लोहे की कढ़ाई और तवे पर खाना बनाने से बचना चाहिए।

Credit: Social

नाग पंचमी के दिव तवे पर रोटी बनाने से धन की हानि हो सकती है।

Credit: Social

नाग पंचमी के दिन नुकीली और धारदार चीजें जैसे सुई, चाकू आदि का भी प्रयोग नहीं करना चाहिए।

Credit: Social

नाग पंचमी के दिन अधिकतर घरों में दाल बाटी बनती है रोटी नहीं बनाई जाती है।

Credit: Social

इस रोटी बनाने के नाग की पीट जलती है। ऐसा माना जाता है।

Credit: Social

नाग पंचमी पर नाग देवता की पूजा करने से साधक के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: इस राशि के लोग बनते हैं बड़े अधिकारी, खूब कमाते हैं पैसा