Sep 15, 2023

जूता-चप्पल रैक को लेकर न करें ये गलती, हो जाएंगे कंगाल

Laveena Sharma

कहते हैं कि अगर घर पर रखी हर चीज वास्तु के अनुसार हो तो जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है।

Credit: iStock

जूता-चप्पल रैक का वास्तु से संबंध

घर से जुड़ी कई चीजों के साथ जूते -चप्पल का संबंध भी वास्तु से होता है। इसलिए जूते-चप्पल रखने और उतारने से पहले इसकी सही दिशा के बारे में जरूर जानें।

Credit: iStock

जूते-चप्पलों को कभी भी उल्टा नहीं रखें। कहते हैं कि इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है।

Credit: iStock

बेड रूम में, सीढ़ियों के नीचे और घर के मुख्य द्वार पर भूलकर भी शू रैक नहीं रखना चाहिए।

Credit: iStock

ऐसे घर में मां लक्ष्मी का नहीं होता वास

जिस घर में जूते-चप्पल जगह-जगह बिखरे रहते हैं वहां मां लक्ष्मी का वास नहीं होता। साथ ही गंदे और धूल वाले जूते भी घर के अंदर नहीं रखने चाहिए।

Credit: iStock

जूते-चप्पल को उत्तर या पूर्व दिशा में न उतारें इससे घर की सकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है।

Credit: iStock

​जूते-चप्पल रखने की सही दिशा​

वास्तु के अनुसार, घर पर जूते-चप्पल को हमेशा जूतों की अलमारी में रखना चाहिए। साथ ही इस अलमारी को दक्षिण या पश्चिम दिशा में रखना चाहिए।

Credit: iStock

बाहर से आते वक्त भी जूते-चप्पलों को दक्षिण या पश्चिम दिशा में ही उतारना चाहिए।

Credit: iStock

वास्तु शास्त्र अनुसार जूत-चप्पलों को रसोई घर और मंदिर के पास भी नहीं रखना चाहिए।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: ना दूध...ना मांसाहार...दुनिया में सबसे ताकतवर है ये चीज, चाणक्य नीति में कही गई है बात

Find out More