May 12, 2023

गर्मी के मौसम में मटका रखते समय न करें ये गलतियां, जानिए इसे रखने की सही दिशा

लवीना शर्मा

गर्मी के मौसम में आप भी करते हैं मटके का इस्तेमाल?

​गर्मी के मौसम में ठंडा पानी करने के लिए फ्रिज की जगह मटके का प्रयोग करने का प्रचलन काफी ज्यादा बढ़ गया है।

Credit: Shutterstock.com

तो सही दिशा का जरूर रखें ध्यान

​अगर आप घर में पानी का घड़ा या मटका रख रहे हैं तो उसे सही दिशा में रखना बेहद जरूरी है।​

Credit: Shutterstock.com

इस दिशा में रखें मटका

इसे हमेशा उत्तर दिशा या उत्तर पूर्व दिशा यानी ईशान कोण में रखना चाहिए।

Credit: Shutterstock.com

उत्तर-पूर्व दिशा में मटका रखने का फायदा

उत्तर-पूर्व दिशा बृहस्पति का स्थान होती है और अगर यहां पर पीने के पानी का मटका रखते हैं तो इससे बच्चों के भौतिक विकास में मदद मिलती है।

Credit: Shutterstock.com

बच्चों के करियर के लिए अच्छा

अगर आप उत्तर दिशा में मटका रखते हैं तो इससे बच्चों के करियर को ग्रोथ मिलती है।

Credit: Shutterstock.com

आर्थिक स्थिति अच्छी होती है

उत्तर दिशा में रखा घड़ा आर्थिक उन्नति के लिए अच्छा माना जाता है।

Credit: Shutterstock.com

मटका खरीदते समय उसके मैटीरियल पर दें ध्यान

आप ऐसे मटके को खरीदें जो टेराकोटा का बना हो। इसमें मेटल का इस्तेमाल ना किया गया हो। कभी-कभी मटके के ऊपर मैटेलिक पॉलिश या पेंट कर दिया जाता है, जो अच्छा नहीं माना जाता है।

Credit: Shutterstock.com

चटके मटके का न करें इस्तेमाल

कभी भी चटके हुए मटके को घर में प्रयोग नहीं करना चाहिए। अगर आपका मटका चटक गया है, तो उसे तुरंत बदल दें।

Credit: Shutterstock.com

मटके पर प्लास्टिक के ढक्कन का न करें इस्तेमाल

मटके के ऊपर प्लाटिक के ढक्कन का इस्तेमाल करने के बजाय मिट्टी से बने ढक्कन का इस्तेमाल करें इससे आपको ज्यादा लाभ मिलेगा।

Credit: Shutterstock.com

कभी न करें ये गलती

घर में मिट्टी के घड़े को कभी भी खाली न छोड़े। घड़े में हमेशा पानी होना चाहिए। खासकर रात के समय घड़े को सूखा न रखें।

Credit: Shutterstock.com

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: नीलम पहनने से चमक जाएगा किस्मत का सिक्का, जानें किन राशि के लोगों को पहनना चाहिए?

ऐसी और स्टोरीज देखें