रोजाना की पूजा में न करें ये गलतियां, जान लें नियम

लवीना शर्मा

May 12, 2023

ऐसे करें पूजा की शुरुआत

​हमेशा पूजा शुरू करने से पहले घी का दीपक और अगरबत्ती जरूर जलाएं और अंत में प्रसाद चढ़ाएं।

Credit: Shutterstock.com

​प्रतिदिन इन देवी-देवताओं की जरूर करें पूजा​

नियमित रूप से प्रतिदिन पांच देवों की पूजा बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है। ये पांच देव हैं शिव जी, गणेश जी, विष्णु जी, दुर्गा माता और सूर्य देव।

Credit: Shutterstock.com

इनकी पूजा में तुलसी के पत्तों का न करें इस्तेमाल

पूजा के दौरान हमेशा इस बात का ध्यान रखें की कभी भी शिव जी और गणेश जी को तुलसी के पत्ते अर्पित न करें।

Credit: Shutterstock.com

पूजा में ऐसे फूलों का करें इस्तेमाल

ध्यान रखें- पूजा में जिन फूलों का इस्तेमाल करना है उसे स्नान करने के बाद ही तोड़ें। पूजा के लिए बिना नहाये फूल तोड़ना अशुभ होता है।

Credit: Shutterstock.com

पूजा में ऐसे लगाएं भगवान को तिलक

पूजा के दौरान हाथ की सबसे छोटी उंगली का प्रयोग करते हुए भगवान को सिंदूर, चंदन, गुलाल और हल्दी अर्पित करनी चाहिए।

Credit: Shutterstock.com

​इस बात का ध्यान रखें कि पूजा के दौरान आपने चमड़े की कोई चीज न पहनी हो।

Credit: Shutterstock.com

पूजा घर में कभी भी किसी मृतक या पूर्वज की फोटो न लगाएं।

Credit: Shutterstock.com

पूजा में हमेशा साफ और ताजे जल का उपयोग करें। भगवान को तांबे के बर्तन में जल अर्पित करें।

Credit: Shutterstock.com

पूजा के समय घंटी अवश्य बजाएं क्योंकि इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा खत्म समाप्त हो जाती है।

Credit: Shutterstock.com

पीपल के पेड़ में बुधवार और रविवार को जल अर्पित न करें।

Credit: Shutterstock.com

किन देवी-देवताओं को क्या नहीं चढ़ाना चाहिए

​विष्णु जी को चावल, गणेश जी को तुलसी, देवी को दूर्वा, सूर्य को बिल्वपत्र कभी नहीं चढ़ाना चाहिए।

Credit: Shutterstock.com

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: निर्जला एकादशी व्रत का महत्व और फायदे

ऐसी और स्टोरीज देखें