घर में भूलकर भी न रखें ये चीजें, सुख-समृद्धि पर लग जाएगा ग्रहण
लवीना शर्मा
टूटी-फूटी वस्तुएं
टूटे-फूटे बर्तन, दर्पण, फर्नीचर, पलंग, इलेक्ट्रॉनिक सामान, तस्वीर, घड़ी, दीपक, झाड़ू, मग, कप आदि सामान घर में नहीं रखना चाहिए। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है।
Credit: iStock
कचरे का डिब्बा
आप अपने घर में कचरे का डिब्बा रखते होंगे। लेकिन इसे घर से बाहर रखें तो ज्यादा उचित होगा। ध्यान रहे कि इसे ईशान कोण में नहीं रखना चाहिए।
Credit: iStock
मकड़ी का जाला
घर में मकड़ी का जाला होना बेहद अशुभ माना जाता है। इससे आर्थिक हानि होती है।
Credit: iStock
देवी-देवताओं की खंडित मूर्ति
देवी-देवताओं की फटी हुईं तस्वीरें और उनकी खंडित हुईं मूर्तियों को भी घर में नहीं रखना चाहिए। इससे आर्थिक हानि होती है।
Credit: iStock
टूटी अलमारी
अगर घर की अलमारियों को बंद करने का दरवाजा नहीं है या उनमें कांच नहीं लगा है तो वह खुली मानी जाएगी और ऐसी अलमारी घर में होने से कार्यों में रुकावट आती है और धन भी हानि होती है।
Credit: iStock
कबाड़
घर में कबाड़ जमा करके नहीं रखना चाहिए। पुराने या टूटे हुए जूते-चप्पल जैसा कबाड़ भी घर में नहीं रखना चाहिए।
Credit: iStock
पुराने या फटे कपड़े की पोटली
घरों की अलमारी या दीवान में फटे-पुराने कपड़ों की पोटली भी नहीं रखनी चाहिए।
Credit: iStock
ये तस्वीरें
महाभारत युद्ध का चित्र, नटराज की मूर्ति, फव्वारे, जंगली जानवरों के चित्र, ताजमहल का चित्र, डूबती हुई नाव या जहाज, किसी की समाधि या दर्गा, कब्र और कांटेदार पौधों के चित्र घर में नहीं लगाना चाहिए।
Credit: iStock
सजावटी वस्तुएं
घर को सुंदर बनाने के लिए कई लोग नकली या कांटेदार पौधे लगा लेते हैं। लेकिन ये पौधे घर के लिए अशुभ माने जाते हैं।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: भगवान राम और रावण ने भी की थी कांवड़ यात्रा, जानें कौन था पहला कांवड़िया