Aug 14, 2024

घर के मुख्य द्वार पर गलती से भी ना रखें ये चीजें, आ जाएगी दरिद्रता

Jayanti Jha

वास्तु शास्त्र में घर के मुख्य द्वार को लेकर कुछ खास नियम बताए गए हैं।

Credit: Social

झाड़ू रखने की दिशा

घर के मुख्य द्वार पर कुछ भी रखने से पहले हमें वास्तु के नियमों का पालन करना चाहिए।

Credit: Social

वास्तु के अनुसार ही मेन गेट पर किसी भी सामान को रखना शु होता है।

Credit: Social

​​कूड़े की बाल्टी​

​घर के मुख्य द्वार के सामने कभी भी कूड़े की बाल्टी ना रखें। ऐसा करने से घर में दरिद्रता आती है।​

Credit: Social

वास्तु के अनुसार घर के मुख्य दरवाजे पर कभी भी जूता- चप्पल नहीं रखना चाहिए।

Credit: Social

वास्तु में झाड़ू को लक्ष्मी का रूप माना गया है। इसे कभी भी दरवाजे के पास नहीं रखना चाहिए।

Credit: Social

​कांटेदार पौधे​

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, मुख्य द्वार से ही घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है। इस कारण इसके सामने कांटेदार पौधे नहीं लगाने चाहिए।

Credit: Social

​​बिजली के तार​

​घर के मुख्य दरवाजे के सामने बिजली के तार या खंभे नहीं होने चाहिए। इससे घर पर बुरा असर पड़ता है।​

Credit: Social

​​मनी प्लांट​

​घर के मेन गेट पर मनी प्लांट नहीं लगाना चाहिए। इसे हमेशा घर के अंदर या बालकनी में लगाना चाहिए।​

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: इस मूलांक की लड़कियां माता-पिता के लिए होती हैं लकी