घर के मुख्य द्वार पर भूलकर भी न रखें ये 7 चीजें, सुख-समृद्धि में आ सकती है कमी
लवीना शर्मा
वास्तु अनुसार बेहद खास होता है घर का मुख्य द्वार
वास्तु शास्त्र अनुसार घर का मुख्य द्वार सिर्फ घर में अंदर आने का प्रवेश द्वार नहीं होता है बल्कि ये घर में सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जाओं का प्रवेश द्वार भी होता है।
Credit: iStock
यहां भूलकर भी न रखें ये 7 चीजें
अगर आपके घर की आर्थिक स्थिति खराब हो रही है और पैसा बेफिजूल में खर्च हो रहा है तो घर के मुख्य द्वार पर यहां बताई गयी चीजें भूलकर भी न रखें।
Credit: iStock
घर का मुख्य द्वार माता लक्ष्मी का प्रवेश द्वार होता है। इसलिए इस स्थान को साफ़ रखना जरूरी है जिससे माता लक्ष्मी का घर में आगमन हो सके। इसलिए घर के मुख्य द्वार पर भूलकर भी जूते चप्पल या जूतों की अलमारी नहीं रखनी चाहिए।
बहुत से लोग मनी प्लांट के पौधे को घर के मुख्य द्वार पर रख देते हैं। लेकिन ऐसा करना वास्तु के हिसाब से ठीक नहीं है क्योंकि मनी प्लांट धन का पौधा माना जाता है और इसे मुख्य द्वार पर रखने से सबकी नजर इस पर पड़ती है। जिससे धन व्यर्थ के कामों में नष्ट होने लगता है।
Credit: iStock
लक्ष्मी जी की मूर्ति
वास्तु के अनुसार घर के मुख्य द्वार पर लक्ष्मी जी की मूर्ति नहीं लगानी चाहिए। क्योंकि ऐसे में धन घर के भीतर आने की जगह घर से बाहर जाने लगता है।
Credit: iStock
लाफिंग बुद्धा
घर में लाफिंग बुद्धा रखना अच्छा माना जाता है लेकिन घर के प्रवेश द्वार पर लाफिंग बुद्धा की मूर्ति नहीं रखनी चाहिए। इस तरह से लाफिंग बुद्धा रखने से ये घर में धन लाने की जगह आर्थिक हानि का कारण बन सकता है।
Credit: iStock
कूड़ादान
अक्सर लोग घर के मुख्य द्वार के पास कूड़ादान रख देते हैं। चूंकि मुख्य द्वार लक्ष्मी का प्रवेश द्वार होता है इसलिए यहां पर कूड़ादान रखने से माता लक्ष्मी घर में प्रवेश नहीं करती हैं और धन हानि होने लगती है।
Credit: iStock
टूटा हुआ सामान
घर का टूटा फूटा सामान घर से बाहर निकालने के लिए लोग अक्सर इसे घर के मुख्य द्वार पर रख देते हैं। लेकिन ऐसा करना आर्थिक हानि का कारण बनता है।
Credit: iStock
झाड़ू
झाड़ू लक्ष्मी जी का रूप होती है। इसलिए झाड़ू को हमेशा घर की ऐसी जगह पर रखना चाहिए जिससे ये दूसरों की नज़र में न आ सके। घर के मुख्य द्वार पर झाड़ू भूलकर भी नहीं रखना चाहिए क्योंकि इससे आर्थिक स्थिति खराब होने लगती है।